menu-icon
India Daily

Himachal Mandi Flood: मंडी में अचानक भूस्खलन और बाढ़ ने बढ़ाई मुश्किलें, लगातार बारिश से बिगड़े हालात, हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश के मंडी में अचानक आई बाढ़ से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कनेक्टिविटी टूटने से लोगों को परेशानी हो रही है. पिछले दिनों भारी बारिश और भूस्खलन से भी मंडी और आसपास के क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ था.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Himachal Mandi Flood
Courtesy: Social Media

Himachal Mandi Flood: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अचानक आई बाढ़ से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. शनिवार को पनारसा, टकोली और नागवैन इलाकों में पानी अचानक बढ़ जाने से सड़क पर ट्रैफिक रुक गया और कनेक्टिविटी कई जगह से टूट गई. राहत की बात यह है कि इस बाढ़ में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

बीते कुछ दिनों से मंडी और आसपास के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. नदियां उफान पर हैं और कई जगह बादल फटने और अचानक बाढ़ की घटनाएं सामने आई हैं. मंडी क्षेत्र में भूस्खलन भी बार-बार हो रहा है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है.

लोगों के घरों में घुस पानी

हाल ही में मंडी शहर में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए थे. जेल रोड के पास देर रात आई बारिश से मलबा गिरा और 15 से ज्यादा गाड़ियां दब गईं. कई घरों को नुकसान हुआ और पानी लोगों के घरों में घुस गया था. सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड और पैलेस कॉलोनी इलाके में हुआ.

लगातार बारिश और भूस्खलन

लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे कई दिनों तक बंद करना पड़ा था. वाड़ा, झलोगी समेत कई जगहों पर भारी भूस्खलन हुआ. इसके अलावा पठानकोट-मंडी मार्ग पर भी जगह-जगह पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित रहा.

स्थानीय प्रशासन अलर्ट 

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इससे स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है और राहत-बचाव दल को तैयार रखा गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से अचानक बाढ़ और भूस्खलन की संभावना बनी रहती है. फिलहाल मंडी में आई बाढ़ से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रशासन प्रभावित इलाकों में ट्रैफिक बहाल करने की कोशिश कर रहा है.