Himachal Mandi Flood: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अचानक आई बाढ़ से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. शनिवार को पनारसा, टकोली और नागवैन इलाकों में पानी अचानक बढ़ जाने से सड़क पर ट्रैफिक रुक गया और कनेक्टिविटी कई जगह से टूट गई. राहत की बात यह है कि इस बाढ़ में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
बीते कुछ दिनों से मंडी और आसपास के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. नदियां उफान पर हैं और कई जगह बादल फटने और अचानक बाढ़ की घटनाएं सामने आई हैं. मंडी क्षेत्र में भूस्खलन भी बार-बार हो रहा है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है.
Himachal Pradesh | Multiple flash flood incidents reported today in Mandi district at Panarsa, Takoli and Nagwain areas along the Mandi–Kullu stretch of the Chandigarh–Manali National Highway. Connectivity on the highway has been blocked at several points. There has been no…
— ANI (@ANI) August 17, 2025
हाल ही में मंडी शहर में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए थे. जेल रोड के पास देर रात आई बारिश से मलबा गिरा और 15 से ज्यादा गाड़ियां दब गईं. कई घरों को नुकसान हुआ और पानी लोगों के घरों में घुस गया था. सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड और पैलेस कॉलोनी इलाके में हुआ.
लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे कई दिनों तक बंद करना पड़ा था. वाड़ा, झलोगी समेत कई जगहों पर भारी भूस्खलन हुआ. इसके अलावा पठानकोट-मंडी मार्ग पर भी जगह-जगह पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित रहा.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इससे स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है और राहत-बचाव दल को तैयार रखा गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से अचानक बाढ़ और भूस्खलन की संभावना बनी रहती है. फिलहाल मंडी में आई बाढ़ से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रशासन प्रभावित इलाकों में ट्रैफिक बहाल करने की कोशिश कर रहा है.