menu-icon
India Daily

अमेरिका में हैदराबाद के छात्र की गोली मारकर हत्या, गैस स्टेशन पर करता था जॉब

रिपोर्ट के अनुसार सुबह के समय कुछ अज्ञात लुटेरे स्टेशन में घुसे और लूटपाट के इरादे से गोलीबारी शुरू कर दी. चंद्रशेखर को सीने में दो गोलियां लगी. अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई. डलास पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, लेकिन जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Hyderabad student shot dead
Courtesy: Social Media

Hyderabad student death: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एलबी नगर के निवासी पोले चंद्रशेखर की अमेरिका के डलास शहर में लुटेरों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक टी हरीश राव ने शनिवार को बताया कि उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए हैदराबाद के एक भारतीय छात्र की टेक्सास में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना के समय पीड़ित चंद्रशेखर पोल टेक्सास के डेंटन स्थित एक गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम काम कर रहा था.

रिपोर्ट के अनुसार सुबह के समय कुछ अज्ञात लुटेरे स्टेशन में घुसे और लूटपाट के इरादे से गोलीबारी शुरू कर दी. चंद्रशेखर को सीने में दो गोलियां लगी. अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई.  डलास पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, लेकिन जांच जारी है.

परिवार में फैला मातम 

यह खबर जैसे बिजली की कौंध की तरह परिवार तक पहुंची, मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, पिता चुपचाप दीवार टेककर बैठे रहे, मानो पूरा संसार उजड़ गया हो. पड़ोसियों की आंखें नम हैं, जो चंद्रशेखर को एक मेहनती और महत्वाकांक्षी लड़के के रूप में याद करते हैं. बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के भतीजे हरीश राव ने बताया कि पीड़ित ने आगे की पढ़ाई के लिए डलास जाने से पहले डेंटल सर्जरी में स्नातक (बीडीएस) की पढ़ाई पूरी की थी.

हरीश राव ने कहा कि उन्होंने और पार्टी के अन्य नेताओं ने हैदराबाद में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह दुखद है कि एलबी नगर के दलित छात्र चंद्रशेखर पोल, जिन्होंने बीडीएस पूरा किया था और उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका (डलास) गए थे, की सुबह-सुबह बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई."