Bank Employee Rapido Captain: मुंबई में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक अनोखी घटना साझा की है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. महिला ने बताया कि देर रात ऑफिस से घर लौटते समय उसने रैपिडो बुक किया था. जब बाइक राइडर पहुंचा तो शुरुआत में सब नॉर्मल लगा, लेकिन बातचीत के दौरान ऐसा खुलासा हुआ जिसने उसे दंग कर दिया.
महिला ने लिखा कि जब वह अपने मैनेजर से फोन पर बात कर रही थी, तभी राइडर ने पूछ लिया कि क्या वह नरीमन प्वाइंट वाली उसी बिल्डिंग में काम करती हैं. इसके बाद उसने खुद बताया कि वह भी उसी बिल्डिंग में स्थित DBS बैंक में कार्यरत है. महिला को यह जानकर हैरानी हुई कि एक सम्मानित बैंक का कर्मचारी खाली समय में रैपिडो बाइक चलाकर यात्रियों को घर तक छोड़ता है.
महिला के मुताबिक, जब उसने पूछा कि बैंक में नौकरी करने के बावजूद वह रैपिडो क्यों चलाते हैं, तो राइडर ने जवाब दिया कि 'बस ऐसे ही.' उसने इस काम को लेकर बिल्कुल भी हिचकिचाहट या शर्म महसूस नहीं की. महिला का कहना है कि इस सोच ने उसे गहराई से प्रभावित किया और उसने उन्हें जेंटलमैन बताते हुए 5-स्टार रेटिंग भी दी.
‘बैंक कर्मचारी के बाद रैपिडो कैप्टन!’ टाइटल से लिखी गई यह पोस्ट रेडिट पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट पर 100 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. लोग राइडर की सोच और ईमानदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
रेडिट यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन साझा किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बिल्कुल सामान्य है, इसमें शर्मिंदा होने जैसा कुछ नहीं. कई लोग एक्स्ट्रा इनकम या पेट्रोल का खर्च निकालने के लिए रैपिडो चलाते हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि यह रिक्शा या टैक्सी चलाने जैसा ही है, बस अंतर इतना है कि यह बाइक पर होता है.
महिला ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा कि शुरुआत में वह इस सोच से हैरान थी कि बैंक में काम करने वाला व्यक्ति रैपिडो कैसे चला सकता है. लेकिन राइडर की सहजता और आत्मसम्मान ने उसे गहराई से प्रेरित किया. यह घटना इस बात का सबूत है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता और मेहनत से किया गया हर कार्य सम्मानजनक होता है.