menu-icon
India Daily

Avika Gor Engagement: 'बालिका वधू' की 'आनंदी' ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई सगाई, फोटोज वायरल

अभिनेत्री अविका गौर ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ सगाई कर ली है. बुधवार को अविका ने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें शेयर करते हुए इस खुशखबरी की घोषणा की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Avika Gor Engagement
Courtesy: social media

Avika Gor Engagement: 'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री अविका गौर ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ सगाई कर ली है. बुधवार को अविका ने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें शेयर करते हुए इस खुशखबरी की घोषणा की. उन्होंने लिखा- 'उसने पूछा… मैं मुस्कुराई, रोई और अपने जीवन का सबसे आसान हां चिल्लाकर कहा!' अविका और मिलिंद की प्रेम कहानी 2020 में शुरू हुई थी और अब पांच साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले लिया है.

'बालिका वधू' की 'आनंदी' ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई सगाई

अविका ने बताया कि उनकी मुलाकात हैदराबाद में हुई थी, जहां मिलिंद को देखते ही उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया. मिलिंद चंदवानी रन फॉर अ कॉज नामक एक एनजीओ के फाउंडर हैं और अविका उनके सामाजिक कार्यों से बेहद प्रभावित हुई थीं. दोनों ने जल्द ही डेटिंग शुरू की और अपने रिश्ते को खुलकर जिया. अविका ने कई इंटरव्यू में मिलिंद को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया है.

सगाई की तस्वीरों में अविका और मिलिंद एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रपोजल के दौरान मिलिंद ने घुटनों पर बैठकर अविका को अंगूठी पहनाई, जिसे अविका ने भावुक होकर स्वीकार किया. फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार कर दी. अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने लिखा, 'बधाई हो मेरी प्यारी, तुम्हें ढेर सारा प्यार!'

टीवी के अलावा साउथ फिल्मों में नजर आईं अविका गौर

अविका, जिन्हें 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार से घर-घर में पहचान मिली, ने टीवी के अलावा साउथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है. हाल ही में वे 'ब्लडी इश्क' में नजर आई थीं. मिलिंद के साथ उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं और दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

अगले साल तक शादी कर सकता है कपल!

सगाई की घोषणा के बाद फैंस अब उनकी शादी की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अविका ने अभी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह जोड़ा अगले साल तक शादी के बंधन में बंध सकता है. अविका की यह खुशी उनके फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है.