कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ की हालत खराब! सताया इस बात का डर
Antima Pal
2025/06/11 16:58:36 IST
दीपिका की हुई 14 घंटे की सर्जरी
हाल ही में उनके स्टेज 2 लिवर कैंसर की 14 घंटे की सर्जरी हुई, जिसके बाद अब वे धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.
Credit: Social Mediaव्लॉग में दिया ताजा हेल्थ अपडेट
उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग में दीपिका की सेहत का ताजा अपडेट शेयर किया.
Credit: Social Media अपने डर को फैंस के सामने किया बयां
व्लॉग में दीपिका ने अपने डर को फैंस के सामने खुलकर बयां किया.
Credit: Social Mediaएक्ट्रेस को सताई नई चिंता
सर्जरी के बाद उन्हें एक नई चिंता सता रही है.
Credit: Social Mediaसर्जरी के बाद दिन गुजारने मुश्किल
दीपिका ने बताया कि सर्जरी के बाद आईसीयू में तीन दिन बिताना उनके लिए बेहद मुश्किल था.
Credit: Social Media दीपिका के छलके आंसू
एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे लग रहा था कि मैं हमेशा आईसीयू में रहूंगी.'
Credit: Social Mediaटांकों के खुलने का होता है डर
इसके अलावा सर्जरी के बाद खांसी ने उनकी टांकों में दर्द बढ़ा दिया, जिससे रातों की नींद उड़ गई.
Credit: Social Media