menu-icon
India Daily

क्यों कास्टिंग काउच के अपने बयान पर आमिर खान की 'बेटी' को देनी पड़ी सफाई? बोली-'पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री...'

Fatima Sana Shaikh: फातिमा सना शेख ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर अपनी टिप्पणी पर हुए विवाद पर खुलकर बात की है. मीडिया के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी को 'बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया'. उन्होंने साफ किया कि यह एक सामान्य घटना थी और पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fatima Sana Shaikh
Courtesy: Social Media

Fatima Sana Shaikh: एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर अपनी टिप्पणी पर हुए विवाद पर खुलकर बात की है. मीडिया के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी को 'बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया'. फातिमा ने इस साल जनवरी में एक साउथ फिल्म के लिए कास्टिंग एजेंट के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया था, जिसके बाद उनकी टिप्पणी ने सुर्खियां बटोरी थीं. अब उन्होंने साफ किया कि यह एक सामान्य घटना थी और पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है.

फातिमा ने कहा, 'मैं इस गलत धारणा को साफ करना चाहती हं. यह नहीं कि पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री ऐसा है. यह सिर्फ एक घटना थी. मैंने इसका जिक्र किया और इसे बहुत बड़ा बना दिया गया. यह जरूरी नहीं था.' उन्होंने आगे कहा, 'हर महिला ऐसी स्थिति से गुजरती है. सड़क पर चलते समय कोई छेड़छाड़ कर सकता है. यह हर इंडस्ट्री में होता है. मेरी बात को संदर्भ से बाहर क्यों लिया गया, यह समझ से परे है. मैंने उस घटना को संभाला और आगे बढ़ गई.'

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काइच

फातिमा ने जोर देकर कहा कि यह अनुभव कोई असाधारण बात नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'हर कोई ऐसी चीजों से गुजरता है. वह व्यक्ति कोई छोटा-मोटा निर्माता या कास्टिंग डायरेक्टर था. यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व नहीं करता.'

इस साल जनवरी में एक बातचीत में फातिमा ने एक साउथ फिल्म के लिए कास्टिंग एजेंट के साथ अपने अनुभव को साझा किया था. उन्होंने बताया, 'एजेंट ने मुझसे पूछा, ‘तुम हर चीज के लिए तैयार रहोगी, ना?’ मैंने कहा कि मैं मेहनत करूंगी और रोल के लिए जरूरी सब कुछ करूंगी. लेकिन वह बार-बार यही बात दोहराता रहा. मैं देखना चाहती थी कि वह कितना नीचे गिर सकता है.' 

सोशल मीडिया पर चर्चा

फातिमा की इस सफाई के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई लोग सामने आए. एक यूजर ने लिखा, 'फातिमा ने सही कहा. एक घटना को पूरे इंडस्ट्री पर थोपना गलत है. उनकी हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए.'  वहीं दूसरे ने ट्वीट किया, 'महिलाओं को हर जगह ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फातिमा ने इसे खुलकर बताया, यह सराहनीय है.'