menu-icon
India Daily

धर्मेंद्र के निधन पर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने दी भावुक श्रद्धांजलि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

आज 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का मुंबई में निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझ रहे 'ही-मैन' का जाना पूरे देश को गमगीन कर गया. ब्रेच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पर ही उनकी सांसें थम गईं. 

antima
Edited By: Antima Pal
धर्मेंद्र के निधन पर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने दी भावुक श्रद्धांजलि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Courtesy: x

24 नवंबर 2025 को हिंदी सिनेमा जगत का एक सुनहरा अध्याय हमेशा के लिए बंद हो गया. 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का मुंबई में निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझ रहे 'ही-मैन' का जाना पूरे देश को गमगीन कर गया. ब्रेच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पर ही उनकी सांसें थम गईं. 

300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले धर्मेंद्र को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने श्रद्धांजलि दी, उन्हें 'लीजेंडरी आइकॉन' कहकर याद किया. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दुखी मन से लिखा, "धर्मजी के जाने से दिल टूट गया। एक लीजेंड, जिनकी गर्मजोशी, टैलेंट और शालीनता ने इंडियन सिनेमा को नया रूप दिया. उनका लिगेसी हमारे दिलों में जिंदा रहेगा. ओम शांति." 

Anushka Sharma Post
Anushka Sharma Post instagram

धर्मेंद्र के निधन पर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने दी भावुक श्रद्धांजलि

अनुष्का ने बताया कि धर्मेंद्र की फिल्में उन्हें हमेशा प्रेरित करती रहीं. उनकी मुस्कान और एक्शन ने लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया. विराट कोहली ने भी ट्विटर पर शोक जताते हुए कहा, "आज हमने इंडियन सिनेमा का एक लीजेंड खो दिया, जिनकी चार्मिंग स्माइल और कमाल का टैलेंट ने सबके दिल छू लिए. एक ट्रू आइकॉन, जो हर किसी को इंस्पायर करता था. परिवार को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत मिले. पूरे परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनाएं." 

विराट का यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, फैंस ने इसे शेयर कर भावुक हो गए. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. 'फूल और पत्थर' (1958) से डेब्यू करने वाले इस सितारे ने 'शोले', 'चुपके चुपके', 'सत्याकाम' जैसी आइकॉनिक फिल्मों से इतिहास रचा. हेमा मालिनी के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लीजेंडरी थी. पहली पत्नी प्रकाश कौर से सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता, जबकि हेमा से ईशा और अहना देओल उनकी संतानें हैं. वे 2004-09 तक सांसद भी रहे.

उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है." राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमित शाह ने भी संवेदनाएं दीं. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जोहर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, एआर रहमान, संजय दत्त, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन जैसे सितारों ने श्रद्धांजलि दी.