menu-icon
India Daily

धर्मेंद्र के निधन पर साउथ के सितारों ने जताया शोक, अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर NTR तक ने दी भावुक श्रद्धांजलि

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा के सितारे भी इस दुख में शरीक हुए. अल्लू अर्जुन, जूनियर NTR जैसे बड़े नामों ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dharmendra Death
Courtesy: Instagram

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली. छह दशकों के शानदार करियर में 'शोले', 'सत्याकाम' जैसी क्लासिक फिल्मों से लाखों दिलों पर राज करने वाले इस दिग्गज की मौत ने पूरे देश को गमगीन कर दिया. 

बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा के सितारे भी इस दुख में शरीक हुए. अल्लू अर्जुन, जूनियर NTR जैसे बड़े नामों ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा- 'महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. उन्होंने लाखों दिलों को छुआ. परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'

'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन ने धर्मेंद्र को 'लीजेंड' कहकर याद किया. उनका यह संदेश वायरल हो गया और प्रशंसकों ने इसे रीट्वीट कर शोक व्यक्त किया. अल्लू अर्जुन ने हमेशा हिंदी सिनेमा के दिग्गजों का सम्मान किया है और यह श्रद्धांजलि उसी का उदाहरण है. जूनियर NTR का मार्मिक संदेश'आरआरआर' स्टार जूनियर NTR ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की. 

उन्होंने लिखा- 'धर्मेंद्र जी के जाने की खबर से गहरा सदमा लगा... उन्होंने एक युग को परिभाषित किया जो कभी बदला नहीं जा सकता. भारतीय सिनेमा में जो गर्मजोशी लाए, वह हमेशा बनी रहेगी. पूरे परिवार के लिए मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थनाएं.' NTR ने धर्मेंद्र की फिल्मों को 'अमर' बताया और कहा कि उनकी विरासत हमेशा चमकेगी.

तेलुगु इंडस्ट्री में NTR के प्रशंसक भी इस पोस्ट पर भावुक कमेंट्स कर रहे हैं. दक्षिण भारत के कई और सितारों ने भी धर्मेंद्र को याद किया. रजनीकांत ने कहा- 'धर्मेंद्र सर एक सच्चे योद्धा थे. उनके बिना सिनेमा अधूरा लगेगा. ओम शांति.' चिरंजीवी ने ट्वीट किया- 'ही-मैन के रूप में उन्होंने हमें सिखाया कि साहस क्या होता है. परिवार को सांत्वना.' थलपति विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी 'शोले' वाली फोटो शेयर कर लिखा- 'लीजेंडरी हीरो को सलाम.'

वहीं कन्नड़ स्टार यश ने कहा- 'उनकी मुस्कान और ताकत हर पीढ़ी को प्रेरित करेगी.' इन संदेशों से साफ है कि धर्मेंद्र की लोकप्रियता सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं थी. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ, जहां अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान जैसे बॉलीवुड सितारे पहुंचे. हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल परिवार के साथ रो-रोकर सबको रुला दिया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा- 'धर्मेंद्र जी का जाना सिनेमा के एक युग का अंत है.' उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं. धर्मेंद्र ने कभी किसान परिवार से निकलकर सितारा बनने का सफर तय किया. उनकी सादगी, कॉमेडी और एक्शन ने सबको अपना बना लिया.