menu-icon
India Daily

'मस्जिद में आपत्तिजनक सीन फिल्माए, खाना-पीना किया', पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा पर भड़के शाही इमाम, बोले-FIR हो दर्ज

सोनम बाजवा इन दिनों एक बड़े धार्मिक विवाद के केंद्र में हैं. पंजाब के शाही इमाम मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने उन पर सरहिंद की एक पवित्र मस्जिद में अपनी आगामी फिल्म 'पिट सियापा' की शूटिंग करने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sonam Bajwa
Courtesy: x

पॉपुलर पंजाबी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों एक बड़े धार्मिक विवाद के केंद्र में हैं. पंजाब के शाही इमाम मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने उन पर सरहिंद की एक पवित्र मस्जिद में अपनी आगामी फिल्म 'पिट सियापा' की शूटिंग करने का आरोप लगाया है. इस घटना को उन्होंने मस्जिद की बेअदबी करार देते हुए कड़ी निंदा की है. 

इमाम साहब ने सोमवार को लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने मस्जिद में रात के समय शूटिंग की, जो कि इस्लामी मर्यादाओं के पूरी तरह खिलाफ है. शाही इमाम के मुताबिक शूटिंग के दौरान मस्जिद के अंदर ही खाना-पीना किया गया, जो कि एक बड़ी गुस्ताखी है. 

पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा पर भड़के शाही इमाम

उन्होंने दावा किया कि फिल्म में मस्जिद की पवित्रता का अपमान करने वाले सीन फिल्माए गए हैं. इमाम ने इसे 'सारी हदें पार करने वाली हरकत' बताते हुए फिल्म की रिलीज का विरोध किया. 'पिट सियापा' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. यह 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है और इसमें अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन अब यह विवाद फिल्म की रिलीज पर सवाल खड़े कर रहा है.

FIR दर्ज करने की मांग

शाही इमाम ने न सिर्फ फिल्म की कास्ट का विरोध जताया, बल्कि पुलिस से भी FIR दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा- 'मस्जिद अल्लाह का घर है, वहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं. हम मुस्लिम समुदाय से अपील करते हैं कि इस बेअदबी के खिलाफ एकजुट हों.' लुधियाना में यह मुद्दा तेजी से गरमा रहा है और सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी राय दे रहे हैं. कुछ यूजर्स सोनम को दोषी ठहरा रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि शूटिंग के लिए लोकेशन की अनुमति ली गई होगी.

सोनम बाजवा ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वह पंजाबी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'पंजाब 1984', 'मनमार्जियां' जैसी फिल्मों से नाम कमाया. बॉलीवुड में भी उन्होंने कई फिल्मों से पहचान बनाई. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब फिल्म शूटिंग को लेकर धार्मिक विवाद हुआ हो. पहले भी कई बार मंदिर-मस्जिद लोकेशंस पर सवाल उठे हैं.