India Daily Webstory

सावन में पत्नी संग काशी पहुंचे 'रामायण' के 'लक्ष्मण', तस्वीरों में देखें भक्ति


Antima Pal
Antima Pal
2025/07/29 16:09:58 IST
ravi_(9)

कपल ने किए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन

    सावन के पवित्र महीने में इस कपल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए.

India Daily
Credit: social media
ravi_(7)

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

    रवि दुबे ने इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

India Daily
Credit: social media
ravi_(8)

फैंस कर रहे कपल की सादगी की तारीफ

    फैंस इन तस्वीरों को देखकर बेहद एक्साइटेड हैं और इस पावर कपल की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

India Daily
Credit: social media
ravi_(6)

गंगा नदी के किनारे दिए पोज

    इन फोटोज में दोनों गंगा नदी के किनारे पोज देते दिखे.

India Daily
Credit: social media
ravi_(5)

एक्टर ने पोस्ट पर दिया खास कैप्शन

    इन तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए रवि ने कैप्शन में लिखा कि, 'श्रावण में काशी … ये संयोग नहीं, शिव कृपा है'

India Daily
Credit: social media
ravi_(4)

फैंस ने बरसाया प्यार

    एक्टर की ये पोस्ट पर काफी वायरल हो रही है, जिसपर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं.

India Daily
Credit: social media
ravi_(3)

'रामायण' के जरिए बड़े पर्दे होगी एक्टर की एंट्री

    बता दें कि रवि दुबे जल्द ही नितेश तिवारी की 'रामायण' के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

India Daily
Credit: social media
ravi_(2)

लक्ष्मण के किरदार में आएंगे नजर

    फिल्म में वह लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले हैं.

India Daily
Credit: social media
ravi_(1)

इस शो से एक्टर ने शुरू किया था करियर

    रवि दुबे का एक्टिंग करियर टीवी शो '12/24 करोल बाग' से शुरू हुआ था.

India Daily
Credit: social media
More Stories