Aneet Padda Throwback Video: बॉलीवुड की उभरती हुई सितारा अनीत पड्डा, जिन्होंने 2025 की सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' से दर्शकों का दिल जीता, हाल ही में अपने एक फैन के प्यारे अंदाज से खुश हो गई. एक इंस्टाग्राम पेज ने अनीत का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने स्कूल के नाटक में एक गांव की महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनकी शानदार मंच उपस्थिति और क्यूटनेस ने सभी का ध्यान खींचा, जिससे साबित होता है कि वह हमेशा से स्टार बनने के लिए बनी थीं.
'सैयारा' की अपार सफलता के बाद अनीत के स्कूल शिक्षकों ने एक वीडियो में उनकी तारीफ की थी. उन्होंने बताया कि अनीत को बचपन से ही नाटकों में हिस्सा लेना पसंद था. अब एक फैन ने अनीत के स्कूल के दिनों का एक वीडियो ढूंढ निकाला, जिसमें वह आत्मविश्वास और अपनी आवाज के साथ पेश करती दिख रही हैं. इस वीडियो को देखकर अनीत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने लिखा कि वह कई दिनों से इस वीडियो की तलाश में थीं और फैन के इस प्यारे गेस्चर ने उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी.
Also Read
- Alok Nath Controversy: 'संस्कारी बाबूजी' को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हरियाणा मार्केटिंग घोटाले में गिरफ्तारी पर लगाई रोक
- Jolly LLB 3 Advance Booking: 'जॉली एलएलबी 3' से अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी सेट करेगी ट्रेंड, कर ली करोड़ों में कमाई
- बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ED ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में भेजा समन, 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलावा
फैन ने यूट्यूब से इस पुराने वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह इतना प्यारा है. यूट्यूब पर मिला, आप कितनी प्यारी हैं @aneetpadda_' इस पोस्ट में फैन ने अनीत की मासूमियत और आकर्षण की जमकर तारीफ की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अनीत की सादगी और प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं.
अमृतसर में पली-बढ़ी हैं अनीत पड्डा
जिन्हें नहीं पता, उनके लिए बता दें कि अनीत पड्डा का कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं हैं और एक्ट्रेस अमृतसर में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की और बिग गर्ल्स डोंट क्राई से अभिनय की शुरुआत की, लेकिन अहान पांडे के साथ सैयारा ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.