Afghanistan Earthquake: बुधवार को अफगानिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र था. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने यह जानकारी दी. जिसकी गहराई 121 किलोमीटर थी. EMSC ने कहा कि भूकंप का केंद्र लगभग 1,08,000 की आबादी वाले शहर बगलान से 164 किलोमीटर पूर्व में था. हालांकि इस भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गौरतलब है कि हिंदुकुश में इस महीने इस क्षेत्र में आया दूसरा भूकंप है.
EQ of M: 5.4, On: 27/08/2025 18:57:07 IST, Lat: 36.32 N, Long: 71.33 E, Depth: 138 Km, Location: Afghanistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/XrEVUgkkZF— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 27, 2025Also Read
EMSC कहा कि इससे पहले हिंदुकुश में 2 अगस्त को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था जो कि 123 किलोमीटर नीचे था. हालांकि इस भूकंप में भी कोई हताहत नहीं हुआ था.
भूकंप प्रोन क्षेत्र है अफगानिस्तान
बता दें कि अफगानिस्तान एक भूकंप प्रोन क्षेत्र है. अफानिस्तान में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं, विशेष रूप से हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला के आसपास, क्योंकि यह स्थान भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है. इसके अलावा अफगानिस्तान कई फाल्ट लाइन पर स्थित है जहां भारत और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं जिसमें से एक पश्चिमी शहर हेरात के ऊपर से गुजरती है.