दिवाली की धूम में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म, जो एक इंटेंस लव स्टोरी है, ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली.
रिलीज के महज 13 दिनों में ही इसने वर्ल्डवाइड 101 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन पार कर लिया, जो इसके 25 करोड़ के बजट से चार गुना ज्यादा है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा- 'मिला पूरी दुनिया का प्यार, दीवानों ने किये सौ करोड़ पार.'
फिल्म 21 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना की 'थामा' के साथ क्लैश हुई थी. लेकिन छोटे स्केल पर बनी होने के बावजूद 'दीवानियत' ने सरप्राइज दिया. पहले दिन ही 8.50 करोड़ की ओपनिंग से शुरूआत हुई. वीकेंड में जंप आया और चार दिनों में 32 करोड़ नेट कलेक्शन हो गया. छठे दिन 8 करोड़ कमाकर यह हिट जोन में एंटर हो गई, टोटल 48 करोड़ के साथ कमाई की.
नौवें दिन 1.36 करोड़ और दसवें दिन 2.50 करोड़ जोड़ते हुए एक्सटेंडेड वीक में 55.15 करोड़ पहुंच गई. इसके बाद 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 3.15 करोड़ और 13वें दिन 2.05 करोड़ का बिजनेस किया. भारत में 86.1 करोड़ नेट का कमाल, जबकि ओवरसीज से 15 करोड़ आईं.
कुल मिलाकर यह 2025 की तीसरी सुपरहिट फिल्म बन चुकी है. हर्षवर्धन राणे के लिए यह करियर का सबसे बड़ा हिट है. 'सनम तेरी कसम' के बाद उनकी 'सनम तेरी कसम', 'पलटन', 'सावी' जैसी फिल्में 10 करोड़ भी नहीं छू सकीं, लेकिन 'एक दीवाने की दीवानियत' ने सबको चौंका दिया.
सोनम बाजवा की पंजाबी टच वाली परफॉर्मेंस और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों को बांधे रखा. फिल्म का संगीत भी हिट रहा, खासकर टाइटल ट्रैक ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर फैंस को थैंक्स कहा- 'आपका प्यार ही मेरी दीवानगी है!' यह फिल्म साबित करती है कि अच्छी स्टोरी और एक्टिंग से कोई भी बजट बड़ा हो जाता है. अब देखना है क्या यह 150 करोड़ तक पहुंचेगी?