ससुराल में परेशान हैं कटरीना!
विक-कैट की जोड़ी
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है.
Credit: insta/katrinakaif
क्यूट आदतें
विक्की अक्सर ही अपने इंटरव्यूज में कटरीना और उनकी क्यूट आदतों के बारे में बातें करते नजर आते हैं.
Credit: insta/katrinakaif
किया खुलासा
हाल ही में विक्की ने एक बार फिर अपनी लेडी लव के बारे में चौंकाने वाली बात बताई है.
Credit: insta/katrinakaif
फैशन पुलिस
विक्की ने बताया कि कटरीना उनके पंजाबी फैमिली में एक फैशन पुलिस का रोल निभाती हैं.
Credit: insta/katrinakaif
कटरीना के सवाल
कटरीना अपने पतिदेव से अक्सर ही यह पूछती रहती हैं कि वो कब, क्या पहन रहे हैं.
Credit: insta/katrinakaif
मिनिमलिस्ट लवर
दरअसल, विक्की फैशन के मामले में मिनिमलिस्ट लवर हैं, जिसे देखकर कटरीना परेशान रहती हैं.
Credit: insta/katrinakaif
लिमिटेड कपड़े
विक्की की अलमीरा में लिमिटेड कपड़े, जैसे चार टी-शर्ट, चार डेनिम ही है.
Credit: insta/katrinakaif
हार मान गईं
विक्की के अनुसार, कटरीना उनके फैशन सेंस से अब हार मान चुकी हैं और उन्हें बदलने की कोशिश भी बंद कर चुकी हैं.
Credit: insta/katrinakaif
कब हुई शादी
बता दें कि विक्की और कटरीना ने साल 2021 में राजस्थान में काफी ग्रैंड स्टाइल में शादी की थी.
Credit: insta/katrinakaif
View More Web Stories