15 सालों में इतनी बदल गईं 'बालिका वधु' की 'सुगना', देखें दिलकश तस्वीरें


'आनंदी' की ननद

    'आनंदी' की डरी-सहमी, खूबसूरत-सी ननद 'सुगना' तो याद ही होगी आपको.

Credit: insta/alluarhaa__

'सुगना' का किरदार

    टीवी शो 'बालिका वधु' से चर्चा में आईं 'सुगना' का किरदार एक्ट्रेस विभा आनंद ने निभाया था.

Credit: insta/alluarhaa__

15 साल हुए

    दर्शकों के फेवरेट शो 'बालिका वधु' को ऑफएयर हुए तकरीबन 15 साल हो चुके हैं.

Credit: insta/alluarhaa__

ट्रांसफॉर्मेशन

    15 साल बाद विभा आनंद का ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देने वाला है और पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

Credit: insta/alluarhaa__

लुक बदला

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं विभा की तस्वीरें कमाल की हैं. एक्ट्रेस ने अपना पूरा लुक बदल लिया है.

Credit: insta/alluarhaa__

बिंदास विभा

    डरी-सहमी रहने वाली 'सुगना' अब कतई बिंदास और बेबाक नजर आती हैं. उनकी हर तस्वीर पर फैंस फिदा हो जाते हैं.

Credit: insta/alluarhaa__

करियर की शुरुआत

    बेहद कम लोग जानते हैं कि विभा ने महज 15 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी.

Credit: insta/alluarhaa__

वेब शोज में विभा

    विभा को अबतक 'श्री', 'महाभारत' और 'संस्कार लक्ष्मी' जैसे टीवी शोज और कई वेब सीरीज में देखा जा चुका है.

Credit: insta/alluarhaa__

विभा की फिल्में

    टीवी शो और वेब सीरीज के अलावा विभा को हिंदी फिल्मों में देखा जा चुका है. वहीं, साल 2020 में वो तमिल फिल्म Mookuthi Amman में नजर आईं थीं.

Credit: insta/alluarhaa__

View More Web Stories