Simon Ashley And Alia Bhatt At Cannes: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार एक खास मुलाकात ने सुर्खियां बटोरीं, जब बॉलीवुड की स्टार आलिया भट्ट और नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'ब्रिजर्टन' की एक्ट्रेस सिमोन एश्ले एक साथ नजर आईं. यह मुलाकात लॉरिअल के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई, जिसमें दोनों ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर्स की शानदार कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई.
आलिया भट्ट ने कान्स में अपने डेब्यू के लिए पहनी कस्टम-डिजाइन्ड Schiaparelli गाउन. यह ऑफ-शोल्डर आउटफिट एक्रू शैंटिली लेस से बना था, जिसमें ऑर्गेंजा और एनामेल फ्लावर की हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई थी. स्टाइलिंग की कमान थी रिया कपूर के हाथों में, जिन्होंने इस लुक को एक क्लासी टच देने के लिए स्लिक बन और ग्लोइंग मेकअप से पूरा किया.
वहीं सिमोन एश्ले ने विंटेज अंदाज़ में खुद को पेश किया, उन्होंने पहना था Vivienne Westwood का क्लासिक आउटफिट, जिसने उनके लुक में ग्रेस और एलिगेंस दोनों भर दिया. दोनों एक्ट्रेसेज़ जब एक साथ कैमरे के सामने आईं, तो फैंस ने उनके मुस्कराते हुए मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
They're looking so gorgeous.♥️
— Suh💫 (@Soulasad07) May 23, 2025
Also not Simone wearing Gangu wala safed.😭🌝#Cannes2025 pic.twitter.com/Fyvib9hYvi
लॉरिअल के फोटोशूट के दौरान दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के लुक्स की तारीफ की और कैमरे के लिए पॉज़ करते हुए नजर आईं. फैन पेजेस पर वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर सजी मुस्कान उनके ग्लोबल कनेक्शन और सम्मान को दर्शाती है.
रेड कार्पेट पर उतरने से पहले, आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट स्टोरी शेयर की, जिसमें उनके हाथ में लॉरिअल का स्लोगन "I’m worth it" लिखा हुआ फैन नजर आया. इसी के साथ उन्होंने अपने रेड कार्पेट लुक की झलक फैंस को दी.