menu-icon
India Daily

कान्स में आलिया और सिमोन की केमिस्ट्री ने जीता दिल, बॉलीवुड और हॉलीवुड का मेल देख फैंस बोले- परफेक्ट पिक्चर मोमेंट!

Simon Ashley And Alia Bhatt At Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट और सिमोन एश्ले की मुलाकात ने सुर्खियां बटोरीं. लॉरिअल के इवेंट में दोनों ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर्स ने अपनी कैमिस्ट्री से फैंस का दिल जीता. आलिया ने स्कियापरेली गाउन में शानदार लुक दिया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
simone ashley and alia bhatt
Courtesy: social media

Simon Ashley And Alia Bhatt At Cannes: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार एक खास मुलाकात ने सुर्खियां बटोरीं, जब बॉलीवुड की स्टार आलिया भट्ट और नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'ब्रिजर्टन' की एक्ट्रेस सिमोन एश्ले एक साथ नजर आईं. यह मुलाकात लॉरिअल के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई, जिसमें दोनों ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर्स की शानदार कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई.

आलिया भट्ट ने कान्स में अपने डेब्यू के लिए पहनी कस्टम-डिजाइन्ड Schiaparelli गाउन. यह ऑफ-शोल्डर आउटफिट एक्रू शैंटिली लेस से बना था, जिसमें ऑर्गेंजा और एनामेल फ्लावर की हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई थी. स्टाइलिंग की कमान थी रिया कपूर के हाथों में, जिन्होंने इस लुक को एक क्लासी टच देने के लिए स्लिक बन और ग्लोइंग मेकअप से पूरा किया.

सिमोन एश्ले का क्लासिक अंदाज

वहीं सिमोन एश्ले ने विंटेज अंदाज़ में खुद को पेश किया, उन्होंने पहना था Vivienne Westwood का क्लासिक आउटफिट, जिसने उनके लुक में ग्रेस और एलिगेंस दोनों भर दिया. दोनों एक्ट्रेसेज़ जब एक साथ कैमरे के सामने आईं, तो फैंस ने उनके मुस्कराते हुए मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

फोटोशूट में दिखी दोस्ताना केमिस्ट्री

लॉरिअल के फोटोशूट के दौरान दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के लुक्स की तारीफ की और कैमरे के लिए पॉज़ करते हुए नजर आईं. फैन पेजेस पर वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर सजी मुस्कान उनके ग्लोबल कनेक्शन और सम्मान को दर्शाती है.

आलिया ने शेयर किया रेड कार्पेट लुक का झलक

रेड कार्पेट पर उतरने से पहले, आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट स्टोरी शेयर की, जिसमें उनके हाथ में लॉरिअल का स्लोगन "I’m worth it" लिखा हुआ फैन नजर आया. इसी के साथ उन्होंने अपने रेड कार्पेट लुक की झलक फैंस को दी.