menu-icon
India Daily

Ramayana: 1600 नहीं, 4000 करोड़ में बनी हैं रणबीर कपूर की 'रामायण', बजट सुनकर सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी लोगों में बहस?

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रामायण' इन दिनों सुर्खियों में है और इसकी वजह है इसका रिकॉर्ड तोड़ बजट. निर्देशक नितेश तिवारी की यह दो हिस्सों वाली फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगा प्रोजेक्ट बन गया है. पहले खबर थी कि फिल्म का बजट 1600 करोड़ रुपये है, लेकिन अब निर्माता नमित मल्होत्रा ने खुलासा किया कि दोनों हिस्सों का कुल बजट 4000 करोड़ रुपये है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ramayana Movie Mega Budget
Courtesy: social media

Ramayana Movie Mega Budget: रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर फिल्म 'रामायण' इन दिनों सुर्खियों में है और इसकी वजह है इसका रिकॉर्ड तोड़ बजट. निर्देशक नितेश तिवारी की यह दो हिस्सों वाली फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगा प्रोजेक्ट बन गया है. पहले खबर थी कि फिल्म का बजट 1600 करोड़ रुपये है, लेकिन अब निर्माता नमित मल्होत्रा ने खुलासा किया कि दोनों हिस्सों का कुल बजट 4000 करोड़ रुपये (लगभग 500 मिलियन डॉलर) है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग हैरानी के साथ-साथ बहस कर रहे हैं कि इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट कितना जायज है.

1600 नहीं, 4000 करोड़ में बनी हैं रणबीर कपूर की 'रामायण'

'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में हैं. फिल्म में सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार निभाएंगे. यह फिल्म अत्याधुनिक वीएफएक्स और एआई डबिंग तकनीक के साथ बनाई जा रही है, जो इसे भारतीय सिनेमा में एक नया बेंचमार्क बनाएगी. ऑस्कर विजेता संगीतकार हंस जिमर और एआर रहमान के संगीत ने भी फैंस की एक्साटमेंट बढ़ा दी है. 'रामायण' का पहला हिस्सा दिवाली 2026 और दूसरा 2027 में रिलीज होगा.

बजट सुनकर सोशल मीडिया पर छिड़ी लोगों में बहस

सोशल मीडिया पर इस बजट को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि 4000 करोड़ का बजट बनाने की क्या जरुरत थी और इसे रिकवर करना मुश्किल होगा. एक यूजर ने लिखा, 'यह रकम 'आदिपुरुष', 'आरआरआर' और 'कल्कि 2898 एडी' के कुल बजट से भी ज्यादा है. क्या यह भारत में 4000 करोड़ कमा पाएगी?' वहीं कुछ फैंस का मानना है कि अगर फिल्म की गुणवत्ता हॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स जैसी रही, तो यह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है.

फिल्म को 'अवतार' और 'एवेंजर्स जैसी करनी होगी कमाई

'रामायण' को निर्माता ग्लोबल ऑडियंस के लिए बना रहे हैं, जिसमें ऑस्कर विजेता वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी की भागीदारी है. नमित मल्होत्रा ने कहा, 'हम दुनिया की सबसे बड़ी कहानी को सबसे भव्य तरीके से पेश कर रहे हैं.' लेकिन सवाल यह है कि क्या यह फिल्म अपनी लागत निकाल पाएगी? ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए फिल्म को भारत और विदेशों में 'अवतार' और 'एवेंजर्स जैसी कमाई करनी होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'रामायण' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं.