Akshay Kumar and Katrina Kaif: एक समय था जब बॉलीवुड में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी खूब चर्चा में रहा करती थी. 2006 से लेकर 2010 तक इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था. हालांकि, 2010 के बाद इन्होंने 2020 में रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में एक साथ काम किया. अक्षय कुमार का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है जिसमें उन्होंने कैटरीना कैफ की अपने करियर के प्रति कॉन्फिडेंस और कमिंटमेंट की तारीफ की है. अक्षय ने इस इंटरव्यू में कैटरीना के हिंदी भाषा न आने को लेकर भी कहा था. उन्होंने कहा कि कैटरीना जिस तरह से हिरोइन बनी हैं उनकी मेहनत देखकर मैं आजतक हैरान हूं.
इंटरव्यू में अक्षय ने कैटरीना के बारे में कई बातें बताईं थी. उन्होंने कहा था कि जब कैटरीना ने हिंदी सिनेमा में काम करना शुरू किया तो उन्हें हिंदी का एक शब्द भी नहीं आता था. मुझे नहीं पता कि उन्हें कैसे विश्वास हो गया कि वह बॉलीवुड में एक बड़ी हीरोइन बन जाएंगी.
अक्षय कुमार ने पुराने इंटरन्यू में कहा था, "कोई लड़की भाषा नहीं जानती तो हीरोइन कैसे बन सकती है. लेकिन वह बन गईं. मैं उनकी इस सोच को सलाम करता हूं. मैं उनके करियर को लेकर उनकी कमिटमेंट की दाग देता हूं."
अक्षय कुमार ने तीस मार खान में कैटरीना कैफ के साथ काम करने और कल्ट क्लासिक गाने, “शीला की जवानी” को याद किया. अक्षय कुमार ने बताया, “शीला की जवानी फिल्माने के दौरान कैटरीना को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. उन्हें गाने के लिए बेली डांस करना था. तीन हफ्ते प्रैक्टिस करने के बाद, उन्होंने अच्छा डांस किया.”
अक्षय ने कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए कहा कि अगर मैं टोपी पहन रहा होता, तो मैं उसके लिए इसे उतार देता. अक्षय ने कैटरीना के साथ नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, हमको दीवाना कर गए, वेलकम और तीस मार खां जैसी फिल्मों में काम किया है.