menu-icon
India Daily

Saiyaara Collection Day 9: नहीं थम रही सैयारा की रफ्तार, अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने विक्की कौशल की छावा को भी छोड़ा पीछे

Saiyaara Collection Day 9: मोहित सूरी के डायरेक्शन और नए कलाकारों अहान पांडे व अनीत पड्डा की शानदार केमिस्ट्री से सजी 'सैयारा' ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. नौवें दिन भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Collection Day 9
Courtesy: Social Media

Saiyaara Collection Day 9: 'सैयारा' ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन और नए कलाकारों अहान पांडे व अनीत पड्डा की शानदार केमिस्ट्री से सजी यह रोमांटिक फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. नौवें दिन भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में धमाकेदार एंट्री कर ली है और 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जो विक्की कौशल की 'छावा' के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है.

सकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सैयारा' ने अपने नौवें दिन, यानी दूसरे शनिवार को, ₹25.5-₹26.5 करोड़ की शानदार कमाई की. यह आंकड़ा पिछले दिन (दूसरे शुक्रवार) की ₹18.50 करोड़ की कमाई से लगभग 40% अधिक है. 

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सैयारा

सैयारा की कमाई में इस उछाल ने फिल्म को 200 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचा दिया है. अब तक की कुल कमाई ₹219.25 करोड़ से ₹220.25 करोड़ के बीच है, जो इसे 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में टॉप पर ले जाती है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि सलमान खान की 'सिकंदर', आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', अजय देवगन की 'रेड 2' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' जैसी बड़ी फिल्में इस आंकड़े को छू नहीं पाईं.

'सैयारा' की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसके नौवें दिन की ऑक्यूपेंसी से भी लगाया जा सकता है. हिंदी (2डी) शोज में सुबह 20.80% ऑक्यूपेंसी थी, जो दोपहर में 42.06% तक पहुंची. शाम के शो में यह 43.43% रही और रात के शो में 53.12% की जबरदस्त ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. 

'सैयारा' की सफलता का राज

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म केवल 50-60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई थी, लेकिन इसने कई गुना ज्यादा कमाई कर सुपरहिट का तमगा हासिल कर लिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताजगी भरी जोड़ी, मोहित सूरी की भावनात्मक कहानी और मधुर संगीत ने युवा दर्शकों को खासतौर पर आकर्षित किया है. फिल्म का टाइटल ट्रैक और रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा, यशराज फिल्म्स की रणनीति, जैसे सस्ते टिकट और सीमित प्रचार, ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.