menu-icon
India Daily

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' का तेलुगू भाषा में ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताई रिलीज डेट

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' ने हिंदी सिनेमाघरों में धूम मचा दी है, और अब यह फिल्म तेलुगू दर्शकों के लिए भी तैयार है. 14 मई 2025 को फिल्म का तेलुगू ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kesari Chapter 2
Courtesy: Social Media\

Kesari Chapter 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' ने हिंदी सिनेमाघरों में धूम मचा दी है, और अब यह फिल्म तेलुगू दर्शकों के लिए भी तैयार है. 14 मई 2025 को फिल्म का तेलुगू ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया. उन्होंने बताया कि यह फिल्म तेलुगू में 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस ऐलान ने दक्षिण भारतीय फैंस में जोश भर दिया है.

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' का तेलुगू भाषा में ट्रेलर हुआ रिलीज

'केसरी चैप्टर 2' एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जो 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की अनकही कहानी को दर्शाती है. करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ सच उजागर करने के लिए कानूनी जंग लड़ी. फिल्म में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म 2019 की 'केसरी' की आध्यात्मिक सीक्वल है और राघु पालत व पुष्पा पालत की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है.

अक्षय ने अपने एक्स हैंडल पर तेलुगू ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- 'सच को दबाया गया था, लेकिन न्याय की आवाज को नहीं! #केसरीचैप्टर2 तेलुगू में 23 मई को सिनेमाघरों में." ट्रेलर में कोर्टरूम की तीखी बहस, भावनात्मक गहराई और देशभक्ति का जोश देखने को मिलता है. राणा दग्गुबाती की प्रोडक्शन कंपनी सुरेश प्रोडक्शन्स इस फिल्म को तेलुगू में रिलीज कर रही है. राणा ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 2025 की बेहतरीन फिल्म बताया.

सोशल मीडिया पर ट्रेलर की जमकर तारीफ

फिल्म ने हिंदी में 26 दिनों में 88.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. तेलुगू रिलीज से इसके कलेक्शन में और इजाफा होने की उम्मीद है. फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- 'अक्षय सर का दमदार अभिनय और जलियांवाला बाग की कहानी को तेलुगू में देखना शानदार अनुभव होगा.' 'केसरी चैप्टर 2' को धर्मा प्रोडक्शन्स, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. तेलुगू दर्शकों के लिए यह फिल्म एक भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव होने का वादा करती है.