menu-icon
India Daily

Parag Tyagi Tattoo: दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की याद में पराग त्यागी ने सीने में गुदवाया टैटू, वीडियो देख फैंस की भी आंखें हुई नम

पराग और शेफाली की जोड़ी टीवी जगत में बेहद लोकप्रिय थी. दोनों ने अपनी केमिस्ट्री और प्यार भरे रिश्ते से फैंस का दिल जीता था. शेफाली के निधन के बाद पराग ने सोशल मीडिया पर कई बार उनके लिए अपने प्यार और दुख को व्यक्त किया है. यह टैटू उनके लिए शेफाली को हमेशा जिंदा रखने का एक तरीका है. पराग ने बताया कि यह टैटू उनके लिए सिर्फ एक चित्र नहीं, बल्कि उनकी पत्नी के साथ बिताए पल और उनकी अनमोल यादों का प्रतीक है.

antima
Edited By: Antima Pal
Parag Tyagi Tattoo
Courtesy: social media

Parag Tyagi Tattoo: टीवी अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को एक इमोशनल श्रद्धांजलि दी है. पराग ने अपनी शादी की सालगिरह पर शेफाली के चेहरे का टैटू अपने सीने पर गुदवाया, ताकि उनकी यादें हमेशा उनके करीब रहें.

शेफाली का निधन 27 जून को हुआ था और पराग तब से उनकी स्मृति को संजोए हुए हैं. इस खास मौके पर पराग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने टैटू बनवाने के प्रोसेस को दिखाया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'वह हमेशा मेरे दिल में है, मेरे शरीर की हर कोशिका में बसी है. अब हर कोई इसे देख सकता है.'

दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की याद में पराग त्यागी ने सीने में गुदवाया टैटू

पराग और शेफाली की जोड़ी टीवी जगत में बेहद लोकप्रिय थी. दोनों ने अपनी केमिस्ट्री और प्यार भरे रिश्ते से फैंस का दिल जीता था. शेफाली के निधन के बाद पराग ने सोशल मीडिया पर कई बार उनके लिए अपने प्यार और दुख को व्यक्त किया है. यह टैटू उनके लिए शेफाली को हमेशा जिंदा रखने का एक तरीका है. पराग ने बताया कि यह टैटू उनके लिए सिर्फ एक चित्र नहीं, बल्कि उनकी पत्नी के साथ बिताए पल और उनकी अनमोल यादों का प्रतीक है.

वीडियो में पराग टैटू बनवाते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों में शेफाली के लिए प्यार साफ झलक रहा है. फैंस ने भी एक्टर के इस कदम की जमकर तारीफ की है. कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि पराग का यह कदम उनकी पत्नी के प्रति उनके अटूट प्रेम को दर्शाता है. शेफाली को 'कांटा लगा' गाने से प्रसिद्धि मिली थी और वह कई रियलिटी शोज में भी नजर आई थीं. उनकी मुस्कान और एनर्जी ने लाखों लोगों का दिल जीता था. पराग ने कहा कि वह शेफाली को अपनी अंतिम सांस तक अपने दिल में रखेंगे.