The Ba***ds of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहला डायरेक्टेड प्रोजेक्ट ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर जल्द ही आने वाली है. इस वेब सीरीज का टीज़र 3 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के लाइन-अप इवेंट के दौरान रिलीज किया गया है. टीजर सामने आते ही फैंस के बीच इसके टाइटल को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं, खासकर उसमें दिखाए गए तीन सितारों को लेकर.
लॉन्च इवेंट के दौरान खुद शाहरुख खान ने लोगों की इस गुत्थी को सुलझाया है. उन्होंने साफ किया कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ टाइटल में जो तीन सितारे हैं, उनका कोई अपशब्द या नकारात्मक अर्थ नहीं है.
शाहरुख खान ने कहा, 'तीन सितारों का कोई छिपा हुआ मतलब नहीं है. इन्हें बस ‘बैड्स’ ही उच्चारित किया जाना चाहिए. यह शो के विषय पर एक रचनात्मक नजरिया है. हर डायरेक्टर की अपनी कहानी होती है, और मार्केटिंग के दौरान हर चीज का खुलासा नहीं होता.' उन्होंने आगे यह भी साफ किया कि टाइटल के पीछे एक खास कहानी है, जिसका खुलासा आर्यन खान और उनकी टीम आने वाले समय में करेंगे.
आर्यन खान का बतौर डायरेक्टर डेब्यू दर्शकों में पहले से ही भारी उत्सुकता पैदा कर रहा है. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का टीजर अपने बोल्ड कॉन्सेप्ट और आकर्षक विजुअल्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'आर्यन और गौरी के लिए, मैं ‘घर की मुर्गी’ हूं.' उनका यह बयान इवेंट में मौजूद दर्शकों को खूब पसंद आया.
शाहरुख ने यह भी जोड़ा, 'यह बॉलीवुड के बैड्स हैं.' इससे यह संकेत मिलता है कि शो का विषय बॉलीवुड की उन कहानियों और किरदारों के इर्द-गिर्द घूम सकता है, जिन्हें आम तौर पर पर्दे के पीछे छुपा दिया जाता है. टीजर के लॉन्च के बाद से ही ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ चर्चा का केंद्र बना हुआ है. नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज कब रिलीज होगी, इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. हालांकि, दर्शक और फैंस दोनों ही आगे की अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.