India Daily Webstory

रानी मुखर्जी से अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान की किंग में किसको मिला कौन सा रोल?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/05/17 15:03:45 IST
Shah_Rukh_Khan_(1)

अभिषेक बच्चन

    किंग में शाहरुख एक हत्यारे का रोल निभाएंगे जो अभिषेक बच्चन के किरदार के साथ-साथ सुहाना के किरदार से भी लड़ेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
Shah_Rukh_Khan_(2)

सुहाना खान

    सुहाना खान इस फिल्म में अपने पिता शाहरुख खान के सामने काम करती दिखेंगी.

India Daily
Credit: Pinterest
Shah_Rukh_Khan_(3)

रानी मुखर्जी

    रानी मुखर्जी को सुहाना खान की मां की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, और यह एक ऐसी भूमिका है जो फिल्म में पूरी एक्शन-थ्रिलर के लिए उत्प्रेरक का काम करती है.

India Daily
Credit: Pinterest
Shah_Rukh_Khan_(5)

दीपिका पादुकोण

    दीपिका पादुकोण भी किंग खान के साथ इस फिल्म में दिखाई देंगी, हालांकि अभी तक उनके रोल के बारे में सारी जानकारी सामने नहीं आई है.

India Daily
Credit: Pinterest
Shah_Rukh_Khan_(6)

अनिल कपूर

    अनिल कपूर किंग में शाहरुख के हैंडलर की भूमिका में नजर आएंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
Shah_Rukh_Khan_(7)

अरशद वारसी

    रिपोर्ट के अनुसार, अरशद हाल ही में किंग की टीम में शामिल हुए हैं. हालांकि उनके किरदार के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, उनका रोल छोटा है लेकिन अहम है.

India Daily
Credit: Pinterest
Shah_Rukh_Khan_(8)

जैकी श्रॉफ

    जैकी श्रॉफ फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे.

India Daily
Shah_Rukh_Khan_(10)

जयदीप अहलावत

    जयदीप अहलावत फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
Shah_Rukh_Khan_(11)

अभय वर्मा

    पिछले साल, जब किंग का हिस्सा बनने की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो अभय ने पॉप डायरीज़ से कहा, 'मुझे उम्मीद है... यह अफवाह नहीं है'

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories