menu-icon
India Daily

अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार हुई हादसे का शिकार, दो लोग घायल; वीडियो में देखें कैसी है वहां की स्थिति

मुंबई के जुहू में अक्षय कुमार के काफिले की एस्कॉर्ट कार ऑटो रिक्शा से टकराकर पलट गई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जबकि अक्षय कुमार कार में मौजूद नहीं थे.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार हुई हादसे का शिकार, दो लोग घायल; वीडियो में देखें कैसी है वहां की स्थिति
Courtesy: @PTI_News x account and Pinterest

मुंबई: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले की एक एस्कॉर्ट कार सोमवार देर शाम हादसे का शिकार हो गई. यह दुर्घटना जुहू इलाके में अभिनेता के आवास के पास हुई, जहां एस्कॉर्ट कार की टक्कर एक ऑटो रिक्शा से हो गई. इस हादसे में कम से कम दो लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. राहत की बात यह रही कि हादसे के समय अक्षय कुमार उस कार में मौजूद नहीं थे.

रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सोमवार रात करीब 9 बजे हुई. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना मुंबई एयरपोर्ट से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो अक्षय कुमार के काफिले की एस्कॉर्ट कार से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस्कॉर्ट कार सड़क पर पलट गई.

पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया ताकि यातायात सामान्य किया जा सके. हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायलों की हालत को लेकर कोई गंभीर जानकारी सामने नहीं आई है.

क्या अभिनेता सुरक्षित हैं?

इस पूरे हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार सड़क पर पलटी हुई है और अधिकारी व राहतकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वीडियो सामने आने के बाद प्रशंसकों के बीच चिंता का माहौल बन गया, हालांकि बाद में यह साफ हो गया कि अभिनेता सुरक्षित हैं और हादसे में शामिल नहीं थे.

अक्षय कुमार के बारे में क्या है लेटेस्ट अपडेट?

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में भूत बंगला, कन्नप्पा, वेलकम टू द जंगल, हैवान और बहुप्रतीक्षित हेरा फेरी 3 शामिल हैं. हाल ही में वह जॉली एलएलबी 3 में एडवोकेट जगदीश्वर जॉली मिश्रा के किरदार में दिखाई दिए थे.

कुछ दिन पहले ही 17 जनवरी को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई थी. इस मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए भावुक पोस्ट भी साझा की थी.