Akhanda 2 Movie: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Akhanda 2: Thaandavam' का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले इस टीजर को देखकर फैन्स अभी से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में बालकृष्णा के साथ सम्यूक्था मेनन और आधी लीड रोल में नजर आएंगे.
इस फिल्म को बोयापति श्रीनु ने लिखा और डायरेक्ट किया है, वहीं इसे राम आचंता और गोपी आचंता ने 14 रील्स प्लस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म को एम. तेजस्विनी नंदमुरी ने प्रजेंट किया है.
फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर इसका टीजर बालकृष्णा के जन्मदिन (10 जून) के एक दिन पहले, 9 जून 2025 को शाम 6:03 बजे रिलीज किया. ये वीडियो 14 Reels Plus के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया और कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
'अखंडा 2', 2021 में आई हिट फिल्म 'अखंडा ' का सीक्वल है. पहले भाग को भी बोयापति श्रीनु ने डायरेक्ट किया था और इसने करीब 117 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि उसका बजट करीब 50 करोड़ रुपये था. अब बात करें 'अखंडा 2' की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये तक का बताया जा रहा है – जो पहले भाग से चार गुना ज्यादा है! हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
नंदमुरी बालकृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. 25 सितंबर 2025 को 'अखंडा 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो दशहरे से पहले का हफ्ता है यानी त्योहार पर फुल एक्शन धमाका तय है. बालकृष्णा इस बार फिर अपने पुराने किरदार अखंडा रुद्र सिकंदर घोरा के रोल में नजर आएंगे. उनके साथ सम्यूक्था मेनन और आधी भी मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि बाकी किरदारों और फिल्म के विलेन को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.