दिल्ली के द्वारका इलाके में मंगलवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. आग में घिरी बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल की बालकनी से कूदने से 10 साल के दो बच्चों की मौत हो गई. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में, उनके पिता यश यादव ने भी बालकनी से छलांग लगा दी और आईजीआई अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित बहुमंजिला अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई. पहले तो आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन जैसे-जैसे आग की भयावहता बढ़ती गई, और गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
यादव की पत्नी और बड़े बेटे को आग से बचा लिया गया है और उन्हें बचा लिया गया है. उन्हें इलाज के लिए आईजीआई अस्पताल ले जाया गया है. सोसायटी के सभी निवासियों को मौके से निकाल लिया गया है और बिल्डिंग की बिजली और पीएनजी कनेक्शन काट दिए गए हैं.
घटनास्थल पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'आग को काफी दूर से देखा जा सकता था. ऊपरी मंजिलों से काला धुआं निकल रहा था और सातवीं मंजिल के फ्लैट से लपटें निकल रही थीं.'
Man, His 2 Kids Jump To Death As Fire Engulfs Dwarka Apartment | Video.
— B S Vohra (@vohrabs) June 10, 2025
If our fire brigade has no such ladders, how govt allows 6 flr houses in Delhi ? pic.twitter.com/i7FF1DspcL
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सोसाइटी के सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया है और बिजली तथा पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी आवश्यक सेवाएं बंद कर दी गई हैं.' यह एक विकासशील कहानी है. इसे अपडेट किया जाएगा. खबर एजेंसी पीटीआई के अनुसार.