menu-icon
India Daily

Akanksha Puri: आकांक्षा पुरी के 35वें जन्मदिन पर टीवी सितारों का लगा जमावड़ा, एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा कर सबका किया धन्यवाद

Akanksha Puri: बिग बॉस के कंटेस्टेंट से लेकर कई टीवी और फिल्मी जगत से लोगों ने पार्टी में एंट्री ली. इस दौरान हर किसी की नजर मीका सिंह और जाद हदीद को ढूंढ रही थी.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Akanksha Puri: आकांक्षा पुरी के 35वें जन्मदिन पर टीवी सितारों का लगा जमावड़ा, एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा कर सबका किया धन्यवाद

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी-2 भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसको लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट तो आती ही रहती है. अभी हाल ही में आकांक्षा पुरी ने अपना जन्मदिन मनाया जहां कई सितारों ने शिरकत ली. इस बीच आकांक्षा पुरी ने कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. बिग बॉस के कंटेस्टेंट से लेकर कई टीवी और फिल्मी जगत से लोगों ने पार्टी में एंट्री ली. इस दौरान हर किसी की नजर मीका सिंह और जाद हदीद को ढूंढ रही थी.

आकांक्षा पुरी ने 35वां जन्मदिन किया सेलिब्रेट

दरअसल, आकांक्षा पुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह काफी खुश दिखाई दे रही है. वीडियो में आकांक्षा ऑरेंज कलर के आउटफिट में काफी प्यारी लग रही है. साथ ही एक्ट्रेस के अलावा बिग बॉस की दोस्त पलक पुरसवानी, आशिका भाटिया भी दिखाई दी. हर किसी ने एक्ट्रेस को खूब सारी बधाईयां दी. आकांक्षा इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही है. साथ ही तस्वीरों में अर्जुन बिजलानी, विशाल सिंह, उमर रियाज के अलावा और भी कई सितारे दिख रहे है.

एक्ट्रेस ने दोस्तों और फैंस का किया धन्यवाद

आकांक्षा ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा 'यह मेरा जन्मदिन है और मैं अपना जन्मदिन की पार्टी ऐसे करती हूं.' इसके अलावा एक्ट्रेस ने लिखा मेरे जन्मदिन पार्टी में आने वाले सभी लोगों को धन्यवाद और मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं, संदेश, डीएम और खूबसूरत पोस्ट भेजने के लिए भी धन्यवाद.. मेरे विशेष दिन का हिस्सा बनने के लिए मीडिया से मेरे सभी दोस्तों को विशेष धन्यवाद !! मैं आप सभी से प्यार करती हूं और आप सभी को मेरे साथ पाकर मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं. इन वीडियो को देख हर किसी ने आकांक्षा को ढेरों शुभकामनाएं दी है.