Amitabh Bachchan: बच्चन परिवार ने जब से ऐश्वर्या राय को बहू बनाया है तब ऐसी खबर आती है कि इन सब के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. अक्सर ऐश्वर्या राय की उनकी सास जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन से खटपट की खबरें आती रहती हैं. ऐश्वर्या राय को इनके साथ भी कभी बाहर स्पॉट नहीं किया जाता है जिसके कारण इन सब खबरों को और अफवाहें मिलती रहती हैं. हालांकि, अब अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया है जिसके बाद तो ऐश्वर्या राय संग इनकी अनबन ने और तूल पकड़ लिया है.
दरअसल, अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन के फैन क्लब की एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है. इसमें अमिताभ बच्चन ने साल 2005 में आई सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' के आइकॉनिक गाने 'कजरा रे' को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
the song became so popular that it still regenerates attention and love ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 27, 2024
and the best moments with the song, Bhaiyu, were when we performed this live on stage .. 🙏🤣🤣 https://t.co/vKuMM7ipIN
मिस्टर बच्चन ने इस गाने में अपने बेटे के बारे में बात की लेकिन उनकी पोस्ट में उनकी बहू ऐश्वर्या का कोई जिक्र नहीं है जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने बिग बी की जमकर क्लास लगा दी.
दरअसल, अभिषेक बच्चन के फैन पेज ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि अभिषेक बच्चन, बंटी और बबली फिल्म के 19 साल.' इस पोस्ट को ही बिग बी ने रिपोस्ट किया था और लिखा- 'ये गाना इतना फेमस हुआ कि आज भी लोगों को पसंद है और उनमें इस गाने के लिए प्यार है. गाने के साथ वो पल खास थे. जब हमने इसको साथ में इसको लाइव स्टेज पर परफॉर्मेंस की थी.
अब इस पोस्ट को देखकर यूजर्स लिख रहे हैं कि सर भूलो मत की ये गाना ऐश्वर्या राय की वजह से हिट हुआ. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अपनी बहू के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि अपनी बहू से इतनी क्या दिक्कत हैं आपको.