menu-icon
India Daily

Karisma Kapoor Birthday: जब करिश्मा कपूर ने एक दिन में 6 फिल्मों की शूटिंग की और डायलॉग्स में हुई गड़बड़

करिश्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में जबरदस्त मेहनत की. 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से डेब्यू करने वाली करिश्मा उस समय इंडस्ट्री में तेजी से उभर रही थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 90 के दशक में वह इतनी व्यस्त थीं कि एक ही दिन में छह फिल्मों के लिए शूटिंग करनी पड़ती थी. इस व्यस्त शेड्यूल के कारण कई बार वह सेट पर डायलॉग्स भूल जाती थीं या गलत फिल्म के डायलॉग बोल देती थीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Karisma Kapoor Birthday
Courtesy: social media

Karisma Kapoor Birthday: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर 25 जून 2025 को 51 साल की हो गईं. 90 के दशक की सुपरस्टार करिश्मा ने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा ने एक समय में एक दिन में छह फिल्मों की शूटिंग की थी? इस दौरान डायलॉग्स में गड़बड़ होने की बात भी उन्होंने खुलकर बताई थी.

जब करिश्मा कपूर ने डायलॉग्स में की गड़बड़

करिश्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में जबरदस्त मेहनत की. 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से डेब्यू करने वाली करिश्मा उस समय इंडस्ट्री में तेजी से उभर रही थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 90 के दशक में वह इतनी व्यस्त थीं कि एक ही दिन में छह फिल्मों के लिए शूटिंग करनी पड़ती थी. इस व्यस्त शेड्यूल के कारण कई बार वह सेट पर डायलॉग्स भूल जाती थीं या गलत फिल्म के डायलॉग बोल देती थीं. करिश्मा ने हंसते हुए कहा, "मैं एक सेट से दूसरे सेट पर भागती थी और कभी-कभी गलत डायलॉग बोल देती थी. यह बहुत मजेदार लेकिन थकाने वाला अनुभव था."

एक्ट्रेस ने दी कई हिट फिल्में

उन्होंने बताया कि उस समय कई फिल्में एक साथ शूट होती थीं और हर फिल्म का किरदार और कहानी अलग होती थी. ऐसे में डायलॉग्स को याद रखना और सही समय पर सही बोलना एक बड़ी चुनौती थी. फिर भी करिश्मा की मेहनत रंग लाई और वह 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है', 'बीवी नंबर 1' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बन गईं.

51वें जन्मदिन पर फैंस ने किया विश

करिश्मा की यह कहानी उनकी मेहनत और जुनून को दर्शाती है. 51वें जन्मदिन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं. करिश्मा आज भी अपने स्टाइल और फिटनेस से फैंस को प्रेरित करती हैं. उनकी यह अनोखी कहानी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और लगन से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है.