menu-icon
India Daily

Panchayat Season 5: 'पंचायत सीजन 4' के बाद कब आएगा सीजन-5? मजेदार सीरीज को लेकर सामने आया नया अपडेट

अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन 24 जून 2025 को रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों को फिर से फुलेरा गांव की कहानी से जोड़ दिया. इस सीजन का अंत एक रोमांचक मोड़ पर हुआ, जिसने फैंस के बीच 'पंचायत सीजन 5' को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है.

antima
Edited By: Antima Pal
Panchayat Season 5: 'पंचायत सीजन 4' के बाद कब आएगा सीजन-5? मजेदार सीरीज को लेकर सामने आया नया अपडेट
Courtesy: social media

Panchayat Season 5: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन 24 जून 2025 को रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों को फिर से फुलेरा गांव की कहानी से जोड़ दिया. इस सीजन का अंत एक रोमांचक मोड़ पर हुआ, जिसने फैंस के बीच 'पंचायत सीजन 5' को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. आइए जानते हैं कि इस सीरीज के अगले सीजन के बारे में अब तक क्या जानकारी सामने आई है.

'पंचायत सीजन 4' के बाद कब आएगा सीजन-5?

'पंचायत' में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (बृज भूषण), संविका (रिंकी), चंदन रॉय (विकास) और फैसल मलिक (प्रहलाद) जैसे कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीता है. चौथे सीजन में फुलेरा में पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है, जहां प्रधानी के लिए मंजू देवी और भूषण (दुर्गेश कुमार) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सीजन के अंत में कई सवाल अनसुलझे छोड़ दिए गए, जिसने फैंस को अगले सीजन का इंतजार करने पर मजबूर कर दिया.

मजेदार सीरीज को लेकर सामने आया नया अपडेट

हाल ही में रिंकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री संविका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'पंचायत सीजन 5' की तैयारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि लेखन का काम चल रहा है और यह सीजन 2026 के मध्य या अंत तक रिलीज हो सकता है. हालांकि अमेजन प्राइम वीडियो ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. द वायरल फीवर के निर्माता और निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने भी संकेत दिया कि कहानी को और आगे ले जाने की योजना है.

अभिषेक और रिंकी की प्रेम कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा

चौथे सीजन को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. कुछ फैंस ने कहानी में भावनात्मक गहराई की तारीफ की, तो कुछ को हास्य की कमी और धीमी गति खली. फिर भी अभिषेक और रिंकी की प्रेम कहानी और गांव की सियासत ने दर्शकों को बांधे रखा. फैंस अब यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या अभिषेक फुलेरा में रुकेगा और अगला प्रधानी चुनाव कौन जीतेगा.

सीजन 5 में मिलेगी नए किरदार और गांव की नई चुनौतियां

'पंचायत' की लोकप्रियता का अंदाजा इसके IMDb रेटिंग 9/10 से लगाया जा सकता है. सीजन 5 में नए किरदार और गांव की नई चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं. तब तक फैंस प्राइम वीडियो पर पुराने सीजन देखकर फुलेरा की सैर कर सकते हैं.