menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के बाद अब सैफ अली खान ने वर्क-लाइफ बैलेंस पर की बात, जानें क्या कहा?

दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के बाद अब सैफ अली खान ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि उनके लिए परिवार काम से ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने जोर देकर कहा कि असली सफलता तब है, जब आप अपने लिए समय निकाल सकें और जरूरत पड़ने पर 'ना' कहने की हिम्मत रखें.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Deepika Padukone-Sandeep Reddy Vanga Row
Courtesy: social media

Deepika Padukone-Sandeep Reddy Vanga Row: बॉलीवुड में इन दिनों वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर चर्चा जोरों पर है. दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के बाद अब सैफ अली खान ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि उनके लिए परिवार काम से ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने जोर देकर कहा कि असली सफलता तब है, जब आप अपने लिए समय निकाल सकें और जरूरत पड़ने पर 'ना' कहने की हिम्मत रखें. सैफ की यह टिप्पणी दीपिका पादुकोण के फिल्म स्पिरिट छोड़ने की खबरों के बाद आई है, जिसमें कथित तौर पर उन्होंने 8 घंटे के वर्किंग डे की मांग की थी. अजय देवगन भी पहले कम काम के घंटों की वकालत कर चुके हैं.

अब सैफ अली खान ने किया दीपिका पादुकोण का सपोर्ट?

सैफ ने बताया कि वह अब कम लेकिन चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर काम करना पसंद करते हैं. 'मैं हर दिन 12-14 घंटे शूटिंग नहीं करना चाहता. मेरे लिए मेरी पत्नी करीना, बच्चे और निजी जिंदगी ज्यादा मायने रखते हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस, इल्यूमिनाटी फिल्म्स, के जरिए ऐसी कहानियों पर काम कर रहे हैं, जो उन्हें रचनात्मक रूप से संतुष्ट करें. सैफ की यह सोच बॉलीवुड में बदलते माहौल को दर्शाती है, जहां सितारे अब मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं.

इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर बहस शुरू

दीपिका ने हाल ही में मातृत्व को समय देने के लिए स्पिरिट से हटने का फैसला किया, जिसके बाद इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर बहस शुरू हुई. अजय देवगन ने भी कहा था कि लंबे शूटिंग शेड्यूल से बचने की जरूरत है. सैफ ने इस पर सहमति जताते हुए कहा, 'काम जरूरी है, लेकिन जिंदगी सिर्फ काम नहीं है.' बता दें कि सैफ जल्द ही देवरा: पार्ट 1 में एक तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी हैं. इसके अलावा, वह ज्वेल थीफ और रेस 4 में भी काम कर रहे हैं.