Nitesh Tiwari Ramayana: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस मेगा-बजट फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. अब खबर है कि मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आदिनाथ कोठारे को भगवान राम के भाई भरत का किरदार निभाने का मौका मिला है. आदिनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की और कहा, 'यह भारत में बनी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है.'
रणबीर कपूर की 'रामायण' में आदिनाथ कोठारे को मिला भरत का किरदार!
आदिनाथ कोठारे मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनका जन्म 13 मई 1984 को मुंबई में हुआ. उनके पिता महेश कोठारे मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और निर्देशक हैं. आदिनाथ ने 1994 में अपने पिता की फिल्म 'माझा छकुला' से बाल कलाकार के रूप में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'वेध', 'पच्छादलेला' और 'झेंडा' जैसी मराठी फिल्मों में काम किया. 2014 में उनकी फिल्म 'अवताराची गोष्ट' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था. बॉलीवुड में उनकी एंट्री 2021 में रणवीर सिंह की फिल्म '83' में दिलीप वेंगसरकर के किरदार से हुई थी.
'रामायण' में भरत का किरदार बेहद अहम है. भरत, जो राम के प्रति अपनी वफादारी और त्याग के लिए जाने जाते हैं, राम के वनवास के दौरान अयोध्या के सिंहासन की जिम्मेदारी संभालते हैं, लेकिन राम के खड़ाऊं को सिंहासन पर रखकर शासन करते हैं. आदिनाथ ने इस रोल के लिए अपनी खुशी जाहिर की और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और नितेश तिवारी का आभार व्यक्त किया. फिल्म का पहला पार्ट दीवाली 2026 में रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2027 में आएगा. 835 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.