menu-icon
India Daily

Mohit Suri Wife: 10वीं भी नहीं की पास, इमरान हाशमी संग दिए इंटीमेट सीन, जानें कौन हैं 'सैयारा' डायरेक्टर मोहित सूरी की वाइफ उदिता गोस्वामी?

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस रोमांटिक ड्रामे की सफलता के बीच उनकी पत्नी उदिता गोस्वामी भी सुर्खियों में हैं. उदिता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मोहित के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने उन्हें 'स्टार-मेकर' कहकर उनकी मेहनत और जुनून की तारीफ की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mohit Suri Wife
Courtesy: social media

Mohit Suri Wife: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस रोमांटिक ड्रामे की सफलता के बीच उनकी पत्नी उदिता गोस्वामी भी सुर्खियों में हैं. उदिता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मोहित के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने उन्हें 'स्टार-मेकर' कहकर उनकी मेहनत और जुनून की तारीफ की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उदिता गोस्वामी कौन हैं, जिन्होंने कभी इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन देकर बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी?

कौन हैं 'सैयारा' डायरेक्टर मोहित सूरी की वाइफ उदिता गोस्वामी?

उदिता गोस्वामी का जन्म 9 फरवरी 1984 को देहरादून में हुआ. उनके पिता बनारस और मां शिलांग से हैं, जबकि उनकी नानी नेपाल से थीं. उदिता ने देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल और डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन उन्होंने 10वीं कक्षा पास नहीं की. इसके बावजूद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और 16 साल की उम्र में देहरादून में रैंप वॉक किया. बाद में वह दिल्ली चली गईं और पेप्सी जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की. उनकी तस्वीरें एमटीवी मॉडल मिशन में भेजी गईं, जिसने उनके करियर को नई दिशा दी.

2003 में उदिता ने पूजा भट्ट की फिल्म 'पाप' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनके ऑपोजिट जॉन अब्राहम थे. इसके बाद 2005 में मोहित सूरी की पहली फिल्म 'जहर' में इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी और बोल्ड सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं. 'अक्सर' और 'झलक दिखला जा' गाने ने उन्हें और मशहूर किया. उदिता ने 'अग्गर, 'किस्से प्यार करूं', 'फॉक्स' और 'डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन 2012 के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी. अब वह एक डीजे हैं और इंस्टाग्राम बायो में इसे गर्व से दर्शाती हैं.

'जहर' के सेट से शुरू हुई थी उदिता और मोहित की लव स्टोरी

उदिता और मोहित की लव स्टोरी 'जहर' के सेट से शुरू हुई. 8 साल डेटिंग के बाद 2013 में दोनों ने शादी की. उनके दो बच्चे हैं- 2015 में बेटी देवी और 2018 में बेटा कर्मा. उदिता भट्ट परिवार से भी जुड़ी हैं; वह आलिया भट्ट और पूजा भट्ट की भाभी और इमरान हाशमी की साली हैं. आज उदिता अपने परिवार और म्यूजिक के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.