Aabeer Gulaal Release In India: बॉलीवुड में लंबे समय से इंतजार कराए हुए फवाद खान की कमबैक फिल्म 'अबीर गुलाल' अब सुर्खियों में छाई हुई है. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 12 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. लेकिन भारत में इसकी रिलीज को लेकर काफी विवाद रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 26 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी, हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान का इंतजार है.
फिल्म की शुरुआती रिलीज 9 मई 2025 को तय थी, जो फवाद के नौ साल बाद बॉलीवुड में वापसी का मौका होता. लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने सब कुछ बदल दिया. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया. सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों पर रोक लगा दी और ट्रेड यूनियनों ने भी इसका विरोध किया. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयी जैसे संगठनों ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन की मांग की. नतीजा यह हुआ कि फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब इंडिया से हटा लिया गया, और भारत में रिलीज रद्द हो गई.
भारत में रिलीज होगी पाक एक्टर फवाद खान की अबीर गुलाल?
फिल्म को 75 देशों में 12 सितंबर को रिलीज किया गया, लेकिन भारत को छोड़कर. अब रिपोर्ट्स कह रही हैं कि प्रोड्यूसर्स ने फैसला लिया है कि 26 सितंबर को यह फिल्म भारत में भी थिएटर्स में आएगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन स्टोरीज लिमिटेड ने यह निर्णय लिया है. खास बात यह है कि 26 सितंबर को कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, इसलिए 'अबीर गुलाल' को सोलो रिलीज मिलेगी. डायरेक्टर आरती एस बागड़ी की यह फिल्म एक सिंपल लव स्टोरी है, जो अप्रत्याशित रिश्तों, दूसरा मौका और प्यार की परेशानियों पर आधारित है.
फवाद खान आखिरी बार 2016 में 'ए दिल है मुश्किल' में नजर आए थे और अब यह फिल्म उनके फैंस के लिए खास है. वाणी कपूर, जो 'बेफिक्रे' और 'वार' जैसी फिल्मों से जानी जाती हैं, इस बार फवाद के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं. फिल्म में लिसा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा जैसे कलाकार भी हैं. प्रोड्यूसर्स विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी हैं.