menu-icon
India Daily

Hansika Motwani News: मुसीबत में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी? भाभी ने लगाया क्रूरता का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और उनकी मां ज्योतिका मोटवानी को एक क्रूरता मामले में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. बॉम्बे हाई कोर्ट ने हंसिका की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व भाभी नैन्सी जेम्स द्वारा दायर शिकायत को रद्द करने की मांग की थी. यह मामला अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है, जहां हंसिका और उनकी मां की कानूनी जांच होगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Hansika Motwani News
Courtesy: social media

Hansika Motwani News: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और उनकी मां ज्योतिका मोटवानी को एक क्रूरता मामले में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. बॉम्बे हाई कोर्ट ने हंसिका की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व भाभी नैन्सी जेम्स द्वारा दायर शिकायत को रद्द करने की मांग की थी. यह मामला अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है, जहां हंसिका और उनकी मां की कानूनी जांच होगी.

नैन्सी जेम्स, जो पहले हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी की पत्नी थीं, ने अभिनेत्री और उनकी मां पर शादी के दौरान उत्पीड़न और क्रूरता का आरोप लगाया है. नैन्सी का दावा है कि उनके ससुराल वालों ने उनसे बार-बार पैसे और महंगे उपहारों की मांग की, जिसके कारण वे भावनात्मक और आर्थिक रूप से परेशान रहीं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें धारा 498ए शामिल है, जो दहेज मांग से संबंधित क्रूरता के लिए है.

मुसीबत में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी?

नैन्सी की शादी मार्च 2021 में प्रशांत मोटवानी से हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के दौरान उन्हें लगातार घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा. नैन्सी का कहना है कि उनकी सास और हंसिका ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया. इस मामले ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है, क्योंकि हंसिका एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जो अपनी फिल्मों और साफ-सुथरी छवि के लिए जानी जाती हैं.

भाभी ने लगाया क्रूरता का आरोप

बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब यह मामला कोर्ट में आगे बढ़ेगा, जहां हंसिका और उनकी मां को इन गंभीर आरोपों का जवाब देना होगा. इस मामले की सुनवाई के दौरान कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं, जो इस विवाद को और चर्चा में लाएंगे. मनोरंजन जगत के प्रशंसक और दर्शक इस मामले पर करीब से नजर रखे हुए हैं, क्योंकि यह हंसिका की छवि और करियर पर भी असर डाल सकता है. फिलहाल हंसिका की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला आने वाले दिनों में और सुर्खियां बटोर सकता है.