menu-icon
India Daily
share--v1

पांचवें चरण से पहले हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर पीएम मोदी का यू टर्न? वक्फ बोर्ड के समर्थन के बीच क्या हैं इसके मायने

Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में हिंदू-मुसलमान को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. इसमें नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने पांचवें चरण से पहले अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है. आइये जानें आखिर अब PM के यू-टर्न के मायने क्या हैं?

auth-image
India Daily Live
PM Modi On Hindu Muslim
Courtesy: PM Modi On Hindu Muslim

Lok Sabha Election 2024: इस आम चुनाव के प्रचार में अचानक से हिंदू-मुसलमान होने लगा था. इसमें PM मोदी भी पीछे नहीं रहे. हालांकि, अब उन्होंने अपने बयानों पर यू-टर्न ले लिया है. एक इंटरव्यू के दौरान इस पर सफाई दी है और कहा है "अगर मैं हिंदू-मुसलमान करूंगा तो मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा." वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के समर्थन में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड आ गया है. आइये समझें की प्रधानमंत्री के इस यू-टर्न के मायने क्या हैं ?

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एक न्यूज चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने हिंदू-मुसलमान वाली राजनीति पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वो कभी भी लोगों को हिंदू और मुसलमान को नहीं बांटेंगे.

क्या कहा PM ने ?

पीएम मोदी ने कहा "अगर मैं हिंदू-मुसलमान करूंगा तो मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा. मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा. ये मेरा संकल्प है". प्रधानमंत्री ने आगे कहा "मैं हैरान हूं...ये किसने कहा कि जब ज्यादा बच्चों की बात होती है तो मुसलमान की बात है. क्यों लोग मुसलमान के साथ अन्याय करते हैं. हमारे यहां गरीब परिवारों का ये हाल है."

वक्फ बोर्ड का समर्थन

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने हरिद्वार के साबिर साहब दरगाह में पीएम मोदी के लिए चादर भी चढ़ाई और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत विकास कर रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुसलमान को गुमराह करने का आरोप लगाया. शादाब शम्स ने कहा कि देश में न तो मुसलमान खतरा है न संविधान को. विपक्ष मुसलमानों को गुमराह कर झूठ फैला रहा है.

क्या है यू-टर्न के मायने?

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों वोटिंग है. इसमें बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 1, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 13-13 लोकसभा सीटों के साथ ही पश्चिम बंगाल की 7, झारखंड की 3 और ओडिशा की 5 सीटें शामिल हैं.

दो सीटों से मुसलमान सांसद

पांचवें चरण की 49 सीटों में से कई सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं. इसमें से दो सीट तो ऐसी हैं जहां से वर्तमान सांसद ही मुसलमान हैं. जम्मू और कश्मीर की बारामूला से JKNC के  मोहम्मद अकबर लोन और पश्चिम बंगाल की उलूबेरिया से तृणमूल कांग्रेस के सजदा अहमद सांसद हैं.

अच्छी खासी है मुसलमानों की आबादी

पांचवें चरण की सीटों में से बिहार की मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, जम्मू-कश्मीर की बारामुला, महाराष्ट्र की पालघर, डिंडोरी और मुंबई की सभी सीटें, उत्तर प्रदेश की हमीरपुर, फैजाबाद, कैसरगंज, झारखंड की हजारीबाग में मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी है.

पांचवे चरण में वोटिंग
बिहार की 5 सीट
सीतामढी
मधुबनी
मुजफ्फरपुर
सारण
हाजीपुर (SC)
 
जम्मू-कश्मीर की 1 सीट
बारामुला
 
लद्दाख की एक सीट
लद्दाख
 
महाराष्ट्र की 13 सीट
धुले
डिंडोरी
नासिक
कल्याण
पालघर
भिवंडी
ठाणे
मुंबई उत्तर
मुंबई उत्तर-पश्चिम
मुंबई उत्तर-पूर्व
मुंबई उत्तर-मध्य
मुंबई दक्षिण-मध्य
मुंबई दक्षिण
 
ओडिशा की 5 सीट
बरगढ़
सुंदरगढ़
बोलांगीर
कंधमाल
अस्का
 
UP की 13 सीट
मोहनलालगंज (SC)
लखनऊ
अमेठी
रायबरेली
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
कौशांबी (SC)
बाराबंकी (SC)
फैजाबाद
कैसरगंज
गोंडा
 
पश्चिम बंगाल 7 सीट
बनगांव
बैरकपुर
हावड़ा
उलुबेरिया
श्रीरामपुर
हुगली
आरामबाग
 
झारखंड की 3 सीट
चतरा
कोडरमा
हजारीबाग

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!