menu-icon
India Daily
share--v1

भैरव के दर्शन कर पर्चा भरेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है वाराणसी का सुपर मेगा प्लान?

Pm Modi Namankan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन के लिए वाराणसी में मौजूद रहेंगे. इसके पहले वे 13 मई को ही वाराणसी में पहुंच जाएंगे और रोड शो करेंगे. इसके अगले दिन वे सुबह भैरव मंदिर में दर्शन करके नामांकन भरेंगे. 

auth-image
संजय कुमार राय
pm modi

Pm Modi Namankan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए वाराणसी में मौजूद रहेंगे. इसके लिए वे  13 मई को वाराणसी जाएंगे. यहां पर वे शाम 5 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद रोड शो करेंगे. अगले दिन सुबह अस्सी घाट जाएंगे, फिर सुबह 10:15 पर भैरव मंदिर जाकर दर्शन करेंगे. पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक करके 11:40 पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 

साल 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जीत दर्ज की थी. अब वे हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इस कारण वे चुनावी मैदान में पूर दमखम के साथ उतरे हैं. उनके सामने कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय हैं.इसके साथ ही कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं. पीएम मोदी को जिताने के लिए बीजेपी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं. 14 मई को नामांकन के लिए पीएम मोदी वाराणसी में ही मौजूद रहेंगे. 

पीएम मोदी के वाराणसी में नामांकन को लेकर बीजेपी का सुपर मेगा प्लान 

  • 13 और 14 मई का पीएम मोदी का वाराणसी में है कार्यक्रम 
  • पीएम मोदी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 मई को वाराणसी में मौजूद रहेंगे 
  • मोदी सोमवार सुबह 10 बजे पटना में गुरुद्वारा जाएंगे. इसके बाद चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.
  • सुबह 10.30 बजे हाजीपुर में रैली, 12 बजे मुजफ्फरपुर, 2.30 बजे सारण और शाम 5 बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे.
  • मंगलवार 14 मई की सुबह अस्सी घाट जाएंगे.
  • सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे.
  • नामांकन से पहले पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
  • सुबह 11:40 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
  • दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
  • इसके बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना होंगे.दोपहर 3.30 बजे कोडरमा-गिरिडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

क्यों खास है वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा जा सकता है कि हर बार अपने नामांकन से पहले वे भव्य रोड शो करते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी एक  भव्य रोड शो का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग आए थे और कई घंटे तक वो रोड  शो चला भी था. इसके पहले भी 2014 में भी पीएम मोदी का वाराणसी में एक बड़ा रोड देखने को मिला था. इसी  कड़ी में 24 के रण में भी पीएम मोदी का 13 मई की शाम करीब 5 बजे एक शानदार रोड शो होने जा रहा है, यहां पर मतदान सबसे आखिरी चरण में 1 जून को होना है.

ऐसा होगा पीएम मोदी का वाराणसी में स्वागत 

बीजेपी ने रोड शो की तैयारी के लिए पूरी तरह कमर कस ली है, जो लंका स्थित मालवीय  प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक "मिनी इंडिया " की झलक पेश करेगा.  तमाम राज्यों के लोग पीएम मोदी का पूरे जोश के साथ पारंपरिक पोशाक में स्वागत करेंगे.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!