share--v1

अयोध्या, किसान, जवान, राशन और अनुसंधान, BJP के मेनिफेस्टो में क्या-क्या है खास? पढ़ें अहम बातें

भारतीय जनता पार्टी के 'संकल्प पत्र' का लोकार्पण हो गया है. राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र को जारी करते हुए कहा कि हम अपने संकल्पों को लेकर अडिग हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के लिए काम कर रहे है. पढ़ें इस घोषणा पत्र की अहम बातें.

auth-image
India Daily Live
Courtesy: Social Media.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी घोषाणा पत्र रविवार को जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिला, किसान, विकास, निवेश, अनुसंधान और अयोध्या पर खास जोर दिया है. बीजेपी के संकल्प पत्र में उत्तर पूर्व से लेकर दक्षिण तक का ख्याल रखा गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी घोषणा पत्र लॉन्च किया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'जो हम कहते हैं वो हम करते हैं. ये बात भाजपा के लोग ही नहीं भारत के लोग भी ये बात मानने लगे हैं. हम जो कहते हैं वो हम करते हैं. BJP के जिस संकल्प पत्र को हम सामने रखने वाले हैं वो बहुत गहन शोध और सुझावों पर अमल करने के बाद हमने तैयार किया है. मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है.'

बीजेपी का घोषणा पत्र पढ़ते हुए कहा, 'यह बहुत पवित्र दिन है. देश के कई राज्य नववर्ष मना रहे हैं. आज, नवरात्रि के छठे दिन हम मां कात्यायनी से प्रार्थना करते हैं. उनके दोनों हाथों में कमल है. यह संयोग बहुत बड़ा है, आज अंबेडकर जयंती भी है. बीजेपी के 'संकल्प पत्र' का पूरे देश को इंतजार है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है. यह 'संकल्प पत्र' विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है.'

आइए जानते हैं क्या-क्या हैं संकल्प पत्र की अहम बातें.

- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को लाभ का वादा
- गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 3 करोड़ घर
- अगले 5 साल तक सबको मुफ्त राशन मिलता रहेगा
- जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी दवाइयां सस्ती मिलती रहेंगे 
- मुद्रा योजना के तहत अब लोगों को मिलेगा 20 लाख का लोन
- पाइप से घर-घर पहुंचाई जाएगी गैस
- करोड़ों परिवारों को मिलेगी मुफ्त बिजली, बिजली से कमाई पर जोर
- रेहड़ी-पटरी योजना पर रहेगा केंद्र का जोर
- ट्रांसजेंडर वर्ग के लोगों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
- सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता को लेकर चलाएंगे कैंपेन
- गरीबों को मिलेगी पोषण वाली थाली
- देश के 10 करोड़ किसानों को मिलती रहेगी किसान सम्मान निधि
- भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देशभर में मनाई जाएगी, आदिवासी संस्कृति को मिलेगी पहचान
- देश में बनाए जाएंगे स्पेस सेंटर, फूड प्रॉसेसिंग पर देंगे जोर
- एविएशन सेंटर पर रहेगा बीजेपी का जोर, इकोटूरिज्म के बनाएंगे सेंटर
- ट्रेक ड्राइवरों के लिए रेस्ट शेल्टर, वंदे भारत योजना पर जोर
- अहमदाबाद, मुंबई, पुणे की तरह उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम तक में बुलेट ट्रेन दौड़ाने पर जोर
- आत्मनिर्भरता पर फोकस, स्वनिधि योजना का गांव-गांव होगा प्रसार
- ई व्हीकल पर जोर, हर उभरते हुए सेक्टर का ग्लोबल हब बनाएंगे
- युद्ध क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने हर हमेशा रहेगा जोर
- विकसित भारत के लिए भाजपा संकल्प पत्र, विकसित भारत की गारंटी
- वैश्विक शांति के लिए काम करेगी सरकार
- MSAME, छोटे व्यापारियों और विश्वकर्माओं के सशक्तीकरण पर जोर
- सुरक्षित भारत पर जोर
- ईज ऑफ लिविंग की मोदी की गारंटी
- गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, खेल के विकास और सभी क्षेत्रों के समग्र विकास पर जोर
- तकनीक एवं नवाचार पर जोर 
- पर्यावरण अनुकूल भारत पर जोर
- मतस्य पालक परिवारों की समृद्धि
- विरासत और विकास पर जोर
-अयोध्या का सर्वांगीण विकास
- भारतीय पांडुलिपियों का संरक्षण और अध्ययन
- युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय के निर्माण पर जोर
- सांस्कृतिक आईपी के सरंक्षण के लिए कानूनी मानक 
- भारतीय ज्ञान परंपराओं पर सम्मेलन
-ASI स्मारकों का विकास
- स्वदेश दर्शन प्रोग्राम पर देंगे बढ़त
- वन इंडिया मिशन पर जोर


Also Read