menu-icon
India Daily

JoSAA Counselling Seat Allotment: चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आई सामने, यहां देखें IIT, NIT, IIIT, GFTI के लिए ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक

JoSAA 2025 राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर उपलब्ध है. यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IITs, NITs, IIITs और GFTIs में दाखिला लेना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
JoSAA Counselling Seat Allotment
Courtesy: x

JoSAA 2025 Round 4: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भविष्य संवारने के इच्छुक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. JoSAA 2025 राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर उपलब्ध है.

यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IITs, NITs, IIITs और GFTIs में दाखिला लेना चाहते हैं. इस लेख में हम आपको राउंड 4 के परिणाम, सीट स्वीकृति शुल्क, और अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे.

राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम की जांच कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
  • लॉगिन लिंक चुनें: होमपेज पर "राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम" लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें: नए पेज पर अपना JEE Main 2025 आवेदन नंबर और पासवर्ड डालें.
  • परिणाम देखें: विवरण सबमिट करने पर आपका सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • डाउनलोड और प्रिंट: परिणाम की जांच करें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.

सीट स्वीकृति शुल्क और भुगतान प्रक्रियाजिन उम्मीदवारों को राउंड 4 में सीट आवंटित हुई है, उन्हें 9 जुलाई 2025 तक सीट स्वीकृति शुल्क (SAF) का भुगतान करना अनिवार्य है.

कितनी लगेगी फीस 

एससी, एसटी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, एससी-पीडब्ल्यूडी, या एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: ₹1,500
अन्य सभी श्रेणियां: ₹30,000

शुल्क भुगतान के बाद ही दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवारों को दस्तावेज़ अपलोड करने और प्रश्नों (यदि कोई हों) का जवाब देने की प्रक्रिया भी 9 जुलाई तक पूरी करनी होगी.

सीट स्वीकृति के विकल्प: फ्रीज, फ्लोट, और स्लाइड

JoSAA 2025 के तहत उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति के तीन विकल्प दिए गए हैं:

फ्रीज: यदि आप आवंटित सीट से पूरी तरह संतुष्ट हैं और आगे के राउंड में भाग नहीं लेना चाहते, तो इस विकल्प को चुनें.
फ्लोट: यदि आप सीट स्वीकार करते हैं, लेकिन अगले राउंड में उच्च वरीयता वाले पाठ्यक्रम या संस्थान के लिए अवसर चाहते हैं, तो फ्लोट चुनें.
स्लाइड: यदि आप उसी संस्थान में अपनी शाखा को उच्च वरीयता में अपग्रेड करना चाहते हैं, तो स्लाइड विकल्प चुनें.

अगले कदम और महत्वपूर्ण सलाह

सीट आवंटन के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी दस्तावेज़ समय पर अपलोड करें और शुल्क भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें. किसी भी तकनीकी समस्या के मामले में JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क करें. यह सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार हों ताकि सत्यापन प्रक्रिया में कोई देरी न हो.