menu-icon
India Daily

MP Board Supplementary Results: एमपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने 25 जुलाई, 2025 को कक्षा 10 और 12 की पूरक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यह खबर उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस वर्ष पूरक परीक्षा में शामिल हुए थे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
MP Board supplementary results
Courtesy: x

MP Board supplementary results: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने 25 जुलाई, 2025 को कक्षा 10 और 12 की पूरक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यह खबर उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस वर्ष पूरक परीक्षा में शामिल हुए थे. अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम जांचने के लिए छात्रों को अपनी आवश्यक जानकारी, जैसे रोल नंबर और अन्य विवरण, दर्ज करने होंगे.

मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10 की पूरक परीक्षाओं का आयोजन 17 जून से 26 जून, 2025 तक किया था. ये परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गईं. वहीं, कक्षा 12 की पूरक परीक्षाएं 17 जून से 5 जुलाई, 2025 तक उसी समय अवधि में हुईं. इन परीक्षाओं का उद्देश्य उन छात्रों को एक और अवसर प्रदान करना था, जो नियमित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त नहीं कर सके थे.

पूरक परीक्षा शुल्क

पूरक परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना था. बोर्ड ने शुल्क संरचना को इस प्रकार निर्धारित किया था. 

एक विषय: 500 रुपये
दो विषय: 1000 रुपये
तीन या चार विषय: 1500 रुपये
चार से अधिक विषय: 2000 रुपये

यह शुल्क संरचना छात्रों को अपनी आवश्यकतानुसार विषयों के लिए आवेदन करने में मदद करती है.

एमपीबीएसई पूरक परिणाम 2025: परिणाम जांचने की प्रक्रिया

छात्र अपने परिणाम जांचने के लिए निम्नलिखित सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध परिणाम टैब पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर पूरक परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण, जैसे रोल नंबर और अन्य जानकारी, दर्ज करें और सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित परिणाम को ध्यानपूर्वक जांचें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें.