12वीं के बाद करियर को लेकर सबसे बड़ा सवाल होता है अब क्या करें? खासकर कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के सामने दो लोकप्रिय विकल्प होते हैं. BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) और BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन). दोनों ही कोर्स अपने-अपने क्षेत्र में शानदार करियर संभावनाएं देते हैं, लेकिन सही विकल्प वही है जो आपके इंटरेस्ट और भविष्य की योजना के अनुकूल हो.
कई बार लोग दूसरों के कहे पर अपनी राह चुनते हैं ऐसे में वो आगे चलकर परेशान होते है. इसलिए आपको क्या करना है, कौन सा कोर्स लेना है इसका फैसला आपको खुद करना चाहिए. लेकिन यह फैसला करने से पहले आपको इसके बारे में हर बात पता होना चाहिए. ये जरुरी नहीं है कि आप केवल सक्सेस रेट पर ही ध्यान दें, कितने छात्र आगे नहीं बढ़ पाते हैं इस पर भी फोकस रखें.
अगर आप कंप्यूटर, कोडिंग, सॉफ्टवेयर या आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो BCA आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस कोर्स में छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डेवलपमेंट और कंप्यूटर नेटवर्किंग जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है.
करियर विकल्प;
BCA के बाद MCA या MBA करके आप अपना करियर और भी मजबूत बना सकते हैं.
अगर आपका इंटरेस्ट बिज़नेस, लीडरशिप और मैनेजमेंट में है, तो BBA एक शानदार स्टार्ट हो सकता है. इस कोर्स में छात्रों को मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और बिज़नेस स्ट्रेटेजी की जानकारी दी जाती है.
करियर विकल्प;
BBA के बाद MBA करके आप कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अच्छी सैलरी और उच्च पद पा सकते हैं.
BCA और BBA दोनों ही शानदार करियर विकल्प हैं, लेकिन सही निर्णय आपकी रुचियों और लक्ष्य पर निर्भर करता है. सोच-समझकर चुना गया कोर्स ही आपको आपके सपनों के करियर की ओर ले जाएगा.