menu-icon
India Daily

Rupee VS Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में 17 पैसे की बढ़त के साथ 86.28 प्रति डॉलर पर

अमेरिकी डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों के अपने उच्च स्तर से पीछे हटने से रुपया मंगलवार शुरुआती कारोबार में 17 पैसे की बढ़त के साथ 86.28 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

babli
Edited By: Babli Rautela
Rupee VS Dollar
Courtesy: Social Media

Rupee VS Dollar: अमेरिकी डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों के अपने उच्च स्तर से पीछे हटने से रुपया मंगलवार शुरुआती कारोबार में 17 पैसे की बढ़त के साथ 86.28 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.28 प्रति डॉलर पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त दर्शाता है.

शुरुआती कारोबार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 86.43 पर भी पहुंची. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.45 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.31 पर रहा.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत फिसलकर 80.11 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,336.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)