Jharkhand Railway Line: झारखंड के चार जिलों को जल्द ही रेलवे कनेक्टिविटी मिलने वाली है, जो देश की स्वतंत्रता के 75 साल बाद संभव हो रहा है. इस परियोजना के तहत खूंटी, सिमडेगा, गुमला और चतरा जिलों को रेल से जोड़ा जाएगा. इन जिलों को रांची रेलवे डिवीजन में शामिल किया जाएगा और इन क्षेत्रों में रेल सर्विस शुरू करने के लिए काम तेजी से चल रहा है.
रेलवे मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इस रेलवे परियोजना के लिए शुरूआती सर्वे रिपोर्ट पूरी कर ली गई है और उसे रेलवे बोर्ड के पास विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के लिए भेजा गया है. अधिकारियों के अनुसार, गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिलों को मौजूदा रांची-लोहार्डगा रेल लाइन से जोड़ा जाएगा, जबकि चतरा जिले को रांची-हजारीबाग रेल मार्ग के साथ जोड़ा जाएगा.
झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JRIDCL) ने इस परियोजना का सर्वे पूरा कर लिया है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, लोहार्डगा से गुमला तक 55 किलोमीटर, गुमला से सिमडेगा तक 43 किलोमीटर, हटिया से खूंटी तक 20 किलोमीटर और हजारीबाग से चतरा तक 42 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी.
अगस्त 2024 में, केंद्रीय कैबिनेट ने लगभग 6,500 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिसमें दो नई रेल लाइनों और एक मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट की स्थापना शामिल है. ये परियोजनाएं ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के सात जिलों में भारतीय रेलवे को कवर करेंगी. इन योजनाओं से न केवल इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि लोगों की यात्रा में भी आसानी होगी.