menu-icon
India Daily

शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा भारत का अगला कप्तान, पूर्व दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

Shubman Gill: पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने खेल से मैच का रूख अकेले दम पर बदलने का दम रखते हैं. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुछ अविश्वसनीय पारियां खेली हैं, जिसकी आज भी चर्चा होती है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का मानना है कि पंत ही भारत के अगले कप्तान होंगे, भले ही इस समय उपकप्तान गिल को बनाया गया है.

mishra
Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी मौजूदा समय में रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि टी-20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आते हैं. हालांकि, आने वाले कुछ समय में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर काफी दिलचस्प मामला सामने आ सकता है. दरअसल, इस समय भारत का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है और उन्हें ये जिम्मेदारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दी गई है.

ऐसे में गिल को भविष्य में भारत के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि गिल नहीं बल्कि आने वाले समय में कोई दूसरा खिलाड़ी ही टीम की कप्तानी करता हुआ नजर आने वाला है. बता दें कि इस समय टी-20 में अक्षर पटेल, वनडे में गिल जबकि टेस्ट में बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली का मानना है कि गिल नहीं बल्कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे.

बासित अली ने ऋषभ पंत को बताया अगला कप्तान

पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने खेल से मैच का रूख अकेले दम पर बदलने का दम रखते हैं. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुछ अविश्वसनीय पारियां खेली हैं, जिसकी आज भी चर्चा होती है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का मानना है कि पंत ही भारत के अगले कप्तान होंगे, भले ही इस समय उपकप्तान गिल को बनाया गया है.

अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि "लखनऊ ने पंत को अपना कप्तान बनाया है और आप लोंगो के लिए ये न्यूज होगी लेकिन मेरे लिए नहीं है और ये मेरे लिए नॉर्मल है. भारत का फ्यूचर कप्तान कौन होगा? भले अभी गिल या फिर कोई और उपकप्तान बने लेकिन आने वाले समय में पंत ही भारत के अगले कप्तान बनने वाले हैं. वे टीम के लिए एमएस धोनी की तरह कार्य कर सकते हैं."

LSG के कप्तान बने पंत

अगर पंत की बात करें तो उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान 27 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया है.