menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rate: आज फिर सोना-चांदी के दाम ने पकड़ी रफ्तार? जानें अपने शहर के ताजा रेट

Gold and Silver Rate: भारत में सोना-चांदी के भाव लगातार बदल रहे हैं। हफ्ते की शुरुआत में सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी सस्ती हुई है. विशेषज्ञ मानते हैं कि रुपये की कमजोरी और विदेशी बाजार के असर से सोना महंगा है. IBJA के अनुसार शनिवार को 24 कैरेट सोना ₹10,849/ग्राम रहा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gold and Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Rate: भारत में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. हफ्ते की शुरुआत में सोने के भाव फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जबकि चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये की कमजोरी और विदेशी बाजार से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सोना अभी भी महंगा बना हुआ है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह 24 कैरेट सोना ₹10,849 प्रति ग्राम दर्ज किया गया.

आज क्य है आपके शहर में सोने का रेट:

शहर 24K  22K  18K 
चेन्नई ₹10,915 ₹10,005 ₹8,285
मुंबई ₹10,849 ₹9,945 ₹8,137
दिल्ली ₹10,862 ₹9,960 ₹8,149
कोलकाता ₹10,849 ₹9,945 ₹8,137
बैंगलोर ₹10,849 ₹9,945 ₹8,137
हैदराबाद ₹10,849 ₹9,945 ₹8,137
केरल ₹10,849 ₹9,945 ₹8,137
पुणे ₹10,849 ₹9,945 ₹8,137
वडोदरा ₹10,852 ₹9,950 ₹8,141
अहमदाबाद ₹10,852 ₹9,950 ₹8,141

आज क्या है आपके शहर में सिल्वर का रेट:

शहर 10 gram 100 gram 1 Kg
चेन्नई ₹1,380 ₹13,800 ₹1,38,000
मुंबई ₹1,280 ₹12,800 ₹1,28,000
दिल्ली ₹1,280 ₹12,800 ₹1,28,000
कोलकाता ₹1,280 ₹12,800 ₹1,28,000
बैंगलोर ₹1,280 ₹12,800 ₹1,28,000
हैदराबाद ₹1,380 ₹13,800 ₹1,38,000
केरल ₹1,380 ₹13,800 ₹1,38,000
पुणे ₹1,280 ₹12,800 ₹1,28,000
वडोदरा ₹1,280 ₹12,800 ₹1,28,000
अहमदाबाद ₹1,280 ₹12,800 ₹1,28,000