menu-icon
India Daily

Aaj ka Rashifal 7 September 2025: वृषभ, मिथुन और तुला की चमकेगी किस्मत, किसके उपर होगी पैसों की बारिश? देखें 7 सितंबर का राशिफल

Aaj ka Rashifal 7 September 2025: 7 सितंबर 2025 का राशिफल आज वृषभ, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. वेशी योग और वसुमान योग के प्रभाव से इन राशियों को आर्थिक लाभ, पारिवारिक सुख और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने के प्रबल योग हैं. वहीं दूसरी राशियों के लिए भी आज का दिन अवसर और चुनौतियों से भरा रहेगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj ka Rashifal 7 September 2025
Courtesy: Social Media

Aaj ka Rashifal 7 September 2025: Aaj Ka Rashifal 7 September 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 7 सितंबर का दिन कई राशियों के लिए शुभ साबित होने वाला है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में शतभिषा उपरांत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से गोचर करेगा. इसके चलते वसुमान योग, वेशी योग और ग्रहण योग का विशेष संयोग बन रहा है. इन योगों का असर सभी 12 राशियों पर अलग-अलग देखने को मिलेगा. खासतौर पर वृषभ, मिथुन और तुला राशि के जातकों को आज लाभ के अवसर मिलेंगे. आइए जानते हैं, आज का राशिफल.

मेष राशि : व्यापार में बढ़ेगा लाभ

आज का दिन मेष राशि वालों के लिए व्यापारिक दृष्टिकोण से लाभकारी रहेगा. कारोबार में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. घर-परिवार में खर्च बढ़ सकता है लेकिन सम्मान और प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी. सामाजिक कार्यों में भाग लेने से मान-सम्मान बढ़ेगा.
उपाय : गायत्री चालीसा का पाठ करें.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों का दिन धार्मिक और रचनात्मक कार्यों में बीतेगा. भाई की सलाह आपके लिए लाभकारी होगी. संतान या परिवार से शुभ समाचार मिलने के योग हैं. नए वस्त्र और सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी.
उपाय : श्रीविष्णु चालीसा का पाठ करें.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को आज कार्यक्षेत्र में योजनाओं का लाभ मिलेगा. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक व्यवसाय में पिता का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा. रिश्तेदारों से संबंध मधुर होंगे. हालांकि लेन-देन में सावधानी बरतें. यात्रा और वाहन पर खर्च संभव है.
उपाय : गौ माता को हरा चारा खिलाएं.

कर्क राशि 

कर्क राशि के लिए आज का दिन अधूरे कार्य पूरे करने वाला है. शादी के लायक जातकों के लिए शुभ समाचार मिल सकता है. मित्रों और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ऑफिस में सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा और सकारात्मक माहौल रहेगा.
उपाय : शिवलिंग पर दूध और दही से अभिषेक करें.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. किसी विवाद में न उलझें. धर्म-कर्म के कार्यों में भाग लेने से आत्मिक संतोष मिलेगा. खर्च पर नियंत्रण जरूरी है. पड़ोसियों से मधुर संबंध बनाए रखना लाभकारी होगा.
उपाय : चावल का दान करें.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपसी सामंजस्य बनाए रखने से पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. व्यापार में कुछ उलझनें संभव हैं लेकिन प्रभाव और लाभ दोनों बढ़ेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय : शिव चालीसा का पाठ करें.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए दिन लाभकारी रहेगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं. छात्रों को वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी. अधिकारियों से सम्मान मिलेगा.
उपाय : गुरुजन या वरिष्ठों का आशीर्वाद लें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. परिवार में शांति और स्थिरता रहेगी. नौकरी या व्यापार में कुछ नया करने से लाभ मिलेगा. निवेश के लिए शुभ समय है. वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा.
उपाय : भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें.

धनु राशि

धनु राशि वालों को आज साहसिक निर्णय लेना होगा. मित्रों और माता-पिता का सहयोग मिलेगा. छात्रों को मेहनत का फल मिलेगा. जीवनसाथी की सेहत नरम रह सकती है. किसी पर ज्यादा भरोसा करने से बचें.
उपाय : शिवजी का जलाभिषेक करें.

मकर राशि

मकर राशि वालों का दिन परिवारिक मामलों में व्यस्त रहेगा. संतान से जुड़े निर्णय ले सकते हैं. उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा. कई कार्य एक साथ करने से नुकसान हो सकता है. आय के नए स्रोत खुलेंगे. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी.
उपाय : गुड़ और रोटी गाय को खिलाएं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को व्यापार में लाभ होगा. संतान की ओर से खुशी मिलेगी. प्रेम जीवन में उमंग और उत्साह रहेगा. खानपान में लापरवाही न बरतें. आज कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें.
उपाय : भगवान विष्णु की आराधना करें.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को जोखिम भरे कार्यों से बचना चाहिए. पारिवारिक मामलों में शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार से जुड़ी यात्राएं लाभकारी होंगी. संतान पक्ष से प्रसन्नता मिलेगी. शाम का समय मनोरंजन और परिवार संग व्यतीत होगा.
उपाय : श्रीदामोदराष्टकम् का पाठ करें.