menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price: सोना-चांदी के भाव में हो गया बड़ा बदलाव? जानिए 21 सितंबर के नए रेट

Gold and Silver Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी दोनों में तेजी देखी गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की रिपोर्ट के अनुसार सोना ₹800 बढ़कर ₹1,14,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold and Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Price: सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है. निवेशक और ग्राहक दोनों ही इन बहुमूल्य धातुओं के ताजा दाम पर नजर बनाए हुए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शुक्रवार (19 सितंबर) को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोना ₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,28,000 प्रति किलो पर आ गई. चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए ये रेट 21 सितंबर यानी रविवार तक मान्य रहेंगे.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी दोनों में तेजी देखी गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की रिपोर्ट के अनुसार सोना ₹800 बढ़कर ₹1,14,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹500 बढ़कर ₹1,32,000 प्रति किलो हो गई. ऐसे में निवेशकों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में इसी तरह तेजी बनी रहेगी.

आज का सोना-चांदी रेट (21 सितंबर 2025)

सोना 24 कैरेट: ₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम

सोना 23 कैरेट: ₹1,09,335 प्रति 10 ग्राम

सोना 22 कैरेट: ₹1,00,554 प्रति 10 ग्राम

सोना 18 कैरेट: ₹82,331 प्रति 10 ग्राम

सोना 14 कैरेट: ₹64,218 प्रति 10 ग्राम

चांदी (999): ₹1,28,000 प्रति किलो

पिछले दिन का बाजार हाल

पिछले कारोबारी दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ₹700 बढ़कर ₹1,13,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जबकि गुरुवार को यह ₹1,12,800 प्रति 10 ग्राम रहा था. वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतें 0.18% बढ़कर $3,651.18 प्रति औंस हो गईं. चांदी में भी लगातार तेजी देखी गई. गुरुवार को बंद भाव ₹1,31,500 प्रति किलो था, जो शुक्रवार को ₹1,32,000 प्रति किलो हो गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर चांदी करीब 1% बढ़कर $42.16 प्रति औंस रही.

विशेषज्ञों की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, “सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में सकारात्मक रुख रहा और कीमती धातुओं में तेजी देखी गई. इसका कारण एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में निवेश और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की सक्रिय खरीदारी है.”