menu-icon
India Daily

खराब क्रेडिट स्कोर से परेशान? 2025 में ऐसे करें सुधार, नहीं तो उठाने पड़ सकते हैं कई नुकसान

फाइनेंनशियल हेल्थ को सही रखने के लिए आपको कई सारी बातों को ध्यान रखना पड़ता है. साल 2025 में आप अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे सही रख सकते हैं आज हम आपको इसके बारे में बताएंगें.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
How to Improve Credit Score
Courtesy: Social Media

How to Improve Credit Score: जीवन में शारिरीक स्वास्थय, मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ फाइनेंनशियल स्वास्थ्य भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. इससे आपका और आपके आने वाले समय का रुप रेखा तैयार होता है. ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर आपके फाइनेंनशियल स्वास्थ्य के बारे में बताता है. 

क्रेडिट स्कोर से यह पता चलता है कि आपका फाइनेंनशियल हेल्थ कैसा है. इसी स्कोर की मदद से आपको क्रेडिट कार्ड, किसी भी लोन के लिए ब्याज दरऔर और अन्य कई चीजें निर्धारित होती है. ऐसे में हर किसी को अपने क्रेडिट स्कोर को सही बनाए रखना चाहिए. तो चलिए आज हम आपको बतातें हैं कि कितना क्रेडिट स्कोर अच्छा है और कितना खराब माना जाता है. इसके अलावा हम आपको इसमें सुधार लाने के कुछ उपाए भी बताएंगे. जिससे आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर कर सकते हैं. 

खराब क्रेडिट स्कोर के कई नुकसान

भारत में 650 से कम क्रेडिट स्कोर आपके खराब फाइनेंनशियल हेल्थ का नतीजा माना जाता है. खराब क्रेडिट स्कोर होने की वजह से आपके ऋण पर ब्जाज दर बढ़ जाता है. इसके अलावा आपको प्रीमियम क्रेडिट कार्ड का फायदा नहीं मिल पाता है. इसके अलावा खराब क्रेडिट स्कोर के साथ लोन मिलने में भी परेशानी होती है.

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI अक्सर अपने विज्ञप्तियों और निर्देशों के माध्यम से लोगों को वित्तीय साक्षरता देने पर जोर देती है. इसके अलावा आरबीआई द्वारा सलाना एक निःशुल्क क्रेडिट रिपोर्ट भी मिल सकता है. जिससे आप अपने फाइनेंनशियल हेल्थ के बारे में जान सकते हैं. हालांकि कम क्रेडिट स्कोर हमेशा गैरजिम्मेदारी यानी डिफ़ॉल्टी होना का नतीजा नहीं होता है. बल्कि कई बार मिस्ड अलर्ट, नौकरी छूटना या कोई अन्य बड़ी समस्या के कारण भी होता है. इससे बचने के लिए आप उस समस्या को समझने की कोशिश करें और आगे से समय पर पेमेंट कर के अपने क्रेडिट स्कोर को मजबूत बनाएं. 

ऐसे बढ़ सकता है क्रेडिट स्कोर

  • आपको अगर अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना तो उसके लिए आप कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान जरूर रखें. सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात की समय पर अपने सभी ड्यू पेमेंट का भुगतान करें. अगर आप लगातार ईमानदारी से सही समय पर पेमेंट करते रहेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा.
  • कई बार ऐसा होता है कि लोगों के पास जितना भी क्रेडिट सीमा होता है वो पूरा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है. अपनी कुल अनुमत क्रेडिट सीमा के 30% से ज्यादा उपयोग करने से बचें. यानी अगर आपके पास 60 हजार रुपये बैलेंस का क्रेडिट कार्ड तो महीने में 18 हजार से ज्यादा खर्च ना करें. इससे भी आपके क्रेडिट स्कोर पर फर्क पड़ता है. 
  • लोगों को आजकल कई सारे क्रेडिट कार्ड रखने के शौक होता है. लेकिन बार-बार नया क्रेडिट कार्ड लेने की वजह से भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. इसके अलावा बार-बार पर्सनल लोन लेने की वजह से भी आपका फाइनेंनशियल हेल्थ डाउन होता है. इसके अलावा पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की गलती ना करें, कार्ड की अगर जरूरत ना हो तो उसे इस्तेमाल कम करें. कार्ड बंद करवाने की वजह से भी आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. इसके अलावा ऑनलाइन ऐप पर भी कोई पेमेंट ड्यू ना रखें. इन सभी कारणों की वह से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है.