How to Improve Credit Score: जीवन में शारिरीक स्वास्थय, मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ फाइनेंनशियल स्वास्थ्य भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. इससे आपका और आपके आने वाले समय का रुप रेखा तैयार होता है. ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर आपके फाइनेंनशियल स्वास्थ्य के बारे में बताता है.
क्रेडिट स्कोर से यह पता चलता है कि आपका फाइनेंनशियल हेल्थ कैसा है. इसी स्कोर की मदद से आपको क्रेडिट कार्ड, किसी भी लोन के लिए ब्याज दरऔर और अन्य कई चीजें निर्धारित होती है. ऐसे में हर किसी को अपने क्रेडिट स्कोर को सही बनाए रखना चाहिए. तो चलिए आज हम आपको बतातें हैं कि कितना क्रेडिट स्कोर अच्छा है और कितना खराब माना जाता है. इसके अलावा हम आपको इसमें सुधार लाने के कुछ उपाए भी बताएंगे. जिससे आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर कर सकते हैं.
भारत में 650 से कम क्रेडिट स्कोर आपके खराब फाइनेंनशियल हेल्थ का नतीजा माना जाता है. खराब क्रेडिट स्कोर होने की वजह से आपके ऋण पर ब्जाज दर बढ़ जाता है. इसके अलावा आपको प्रीमियम क्रेडिट कार्ड का फायदा नहीं मिल पाता है. इसके अलावा खराब क्रेडिट स्कोर के साथ लोन मिलने में भी परेशानी होती है.
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI अक्सर अपने विज्ञप्तियों और निर्देशों के माध्यम से लोगों को वित्तीय साक्षरता देने पर जोर देती है. इसके अलावा आरबीआई द्वारा सलाना एक निःशुल्क क्रेडिट रिपोर्ट भी मिल सकता है. जिससे आप अपने फाइनेंनशियल हेल्थ के बारे में जान सकते हैं. हालांकि कम क्रेडिट स्कोर हमेशा गैरजिम्मेदारी यानी डिफ़ॉल्टी होना का नतीजा नहीं होता है. बल्कि कई बार मिस्ड अलर्ट, नौकरी छूटना या कोई अन्य बड़ी समस्या के कारण भी होता है. इससे बचने के लिए आप उस समस्या को समझने की कोशिश करें और आगे से समय पर पेमेंट कर के अपने क्रेडिट स्कोर को मजबूत बनाएं.