Top 10 Two Wheelers: जून के महीने में बिक्री के मामले में हीरो कि स्पलेंडर बाइक ने एक बार फिर से बाजी मारी है. इसके साथ ही होंडा का स्कूटर एक्टिवा भी बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है. खास बात यह है कि इस बार सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट में ओला एस-1 भी आ गई है. यह टॉप 10 की लिस्ट में एक मात्र ईवी है. हीरो की स्पलेंडर बाइक की जून 2024 में 3, 05,586 यूनिट बिकी हैं. इस बाइक की बिक्री में साल-दर-साल 28.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इस बाइक के पास बाजार में 27.33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वहीं, दूसरे स्थान पर होंडा का एक्टिवा स्कूटर रहा है. इसकी कुल 2,33, 376 यूनिट बिकी हैं. पिछले साल की तुलना में होंडा की बिक्री में 78.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस स्कूटर ने करीब 20.87 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा कर रखा है. इस मामले में होंडा शाइन भी बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही है. जून में इसकी 1, 39,587 यूनिट बिकी थीं. जून 2023 की अपेक्षा इस साल इसकी बिक्री में करीब 40.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 12.48 प्रतिशत बाजार में इस बाइक ने हिस्सेदारी बनाई है.
इसके साथ ही बजाज की पल्सर की भी 1,11,101 यूनिट जून में बिकी हैं. यह बाइक बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही है. पिछली साल की अपेक्ष इस साल जून में इसकी बिक्री में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बाजार में यह बाइक 9.94 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है.
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की पिछले महीने कुल 89,941 यूनिट बिकी हैं. इसने बाजार 8.04 प्रतिशत की अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है. इसकी बिक्री में पिछली साल की अपेक्षा 0.75 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटर की बिक्री में 12.21 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. इसकी बीते महीने 72,100 यूनिट्स बिकी हैं. इसने 6.45 बाजार पर कब्जा कर लिया है. इसी तरह सुजुकी एक्सेस ने बिक्री के मामले में 4.67 प्रतिशत मार्केट को कवर कर लिया है. जून में इसकी 52,197 यूनिट्स बिकी हैं.
टीवीएस एक्सएल 100 मोपेड ने बिक्री में पिछले साल की तुलना 17.10 प्रतिशत की वृद्धि की है. इसकी इस महीने में कुल 40,397 यूनिट सेल हुई हैं. बाजार में इस मोपेड की कुल हिस्सेदारी 3.61 प्रतिशत रही है. टीवीएस की अपाचे की पिछले महीने 37,162 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में 32.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बाजार में इस बाइक की हिस्सेदारी 3.32 प्रतिशत रही है. ओला की S1 ने भी बिक्री में बढ़त बनाते हुए 10.57 प्रतिशत की वद्धि की है. पिछले महीने इसकी कुल 36,723 यूनिट सेल हुई है. इस बाइक ने मार्केट में अपनी 3.28 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाई है.