New Bikes: भारतीय ग्राहकों में रॉयल इनफील्ड को एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. अब आपके स्टेटस में चार चांद लगाने रॉयल इनफील्ड की तीन नई बाइक्स आ रही हैं. कंपनी की कई पॉपुलर बाइक जैसे क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 आदि हैं. साल 2024 में रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 को टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल रही है. अब कंपनी अपनी बिक्री को और बढ़ाने के लिए 3 बाइक्स मार्केट में उतारने जा रही है.
रॉयल इनफील्ड की अपकमिंग मोटरसाइकिल 350cc से 650cc सेगमेंट तक की होने वाली हैं. आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली इन मोटरसाइकिल्स में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि रॉयल इनफील्ड बाजार में कौन सी बाइक्स लाने वाली है.
रॉयल इनफील्ड आने वाले दिनों में अपनी सबसे पॉपुलर मोटसाइकिल क्लासिक 350 का सिंगल सीट बॉबर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. इस अपकमिंग मोटरसाइकिल का नाम Royal Enfield Goan Classic 350 हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसको 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
आने वाले महीने में Royal Enfield Classic 650 Twin को लॉन्च कर सकती है. अभी हाल में ही इस बाइक के स्पाइ शॉट्स इंटरनेट पर लीक हुए हैं. 650सीसी सेगमेंट में रॉयल इनफील्ड के पास पहले से ही कॉन्टिनेंटल जीटी 650, इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 हैं. इसको कंपनी 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है.
Royal Enfield Classic 350 बाइक भारतीयों के दिलों पर राज करती है. जून 2024 में इसकी 24803 यूनिट बिकी हैं. यह टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल रही है. कंपनी इसकी अपडेटेड बाइक को 2 महीने के अंदर लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसके पॉवरट्रेन में कोई भी बदलाव कंपनी नहीं करेगी.